दिल्ली कैपिटल्स के लेग स्पिनर अमित मिश्रा की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव, स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ की फोटो शेयर

Updated: Wed, May 19 2021 20:40 IST
Cricket Image for Delhi Capitals Leg Spinner Amit Mishras Corona Report Negative Player Share Photo (Amit Mishra (Image Source: Google))

दिल्ली कैपिटल्स के लेग स्पिनर अमित मिश्रा का कोरोना वायरस टेस्ट नेगेटिव आया है और वह क्वारंटीन से बाहर आ गए हैं।

अमित उन खिलाड़ियों में शामिल थे जो आईपीएल 2021 के दौरान कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। फ्रेंचाइजों में कोरोना के मामले सामने आने के बाद आईपीएल के इस सीजन को स्थगित कर दिया गया था।

अमित ने ट्विटर में स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा, "हमारे फ्रंटलाइन कर्मचारी रियल हीरो हैं। इन लोगों के सहयोग के कारण मैं स्वस्थ हो सका। हम लोग आभारी है कि आप लोग इतना बड़ा त्याग कर रहे हैं।"

अमित अहमदाबाद में कोरोना से संक्रमित पाए गए थे। उनके अलावा टीम के अन्य खिलाड़ी लौट गए थे। कोलकाता नाइट राइडर्स अन्य टीम थी जिसके खिलाड़ी अहमदाबाद में कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। कोलकाता के प्रसिद्ध कृष्णा, टिम सेफर्ट, वरूण चक्रवर्ती और संदीप वारियर कोरोना से संक्रमित पाए गए थे।

दिल्ली में चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद टीम के कुछ सदस्य इस महामारी की चपेट में आए थे। चेन्नई के कोचिंग स्टाफ सदस्य माइकल हसी और लक्ष्मीपति बालाजी जबकि हैदराबाद के बल्लेबाज रिद्धिमान साहा इससे संक्रमित पाए थे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें