Delhi Capitals फैंस के लिए आई बड़ी खुशखबरी, RCB की बैंड बजाने के लिए प्लेइंग XI में शामिल होंगे Faf du Plessis

Updated: Sun, Apr 27 2025 16:38 IST
Faf du Plessis

भारत में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) का 18वां सीजन खेला जा रहा है जिसका 46वां मुकाबला रविवार, 27 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। गौरतलब है कि इस मुकाबले से पहले DC फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है।

जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स के यंग बैटर जेक फ्रेजर मैकगर्क ने ये खुलासा किया है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ ये बड़ा मुकाबला खेलने के लिए दिल्ली कैपिटल्स के उपकप्तान फाफ डु प्लेसिस पूरी तरह फिट हो गए हैं।

दरअसल, मैकगर्क ने DC vs RCB मैच से एक दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया जहां वो डु प्लेसिस की फिटनेस पर अपडेट देते हुए बोले, 'मुझे लगता है कि वह कल उपलब्ध रहेंगे। उन्हें चयन के लिए उपलब्ध रहना चाहिए।' आपको बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार डु प्लेसिस ने शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स के नेट्स प्रैक्टिस में बल्लेबाजी की थी और वो आरसीबी के खिलाफ मैच के दौरान वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार दिखे रहे थे।

गौरतलब है कि 40 वर्षीय फाफ आईपीएल 2025 में अब तक दिल्ली कैपिटल्स के लिए सिर्फ 3 मैच खेल पाए हैं जिसमें उन्होंने 27 की औसत और लगभग 155 की स्ट्राइक रेट से 81 रन बनाए। इस दिग्गज बल्लेबाज़ ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ ही टूर्नामेंट में अपना आखिरी मैच खेला था जिसके दौरान ही वो चोटिल हुए। वो लगभग 2 हफ्ते से तक क्रिकेट से दूर रहे हैं और इस दौरान उन्होंने अपनी टीम के 4 आईपीएल मैच मिस किए हैं।

Also Read: LIVE Cricket Score

ये भी जान लीजिए कि फाफ पिछले साल तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम का हिस्सा थे जहां उन्होंने RCB की अगुवाई भी की थी। उनकी लीडरशिप में टीम टूर्नामेंट के प्लेऑफ तक भी पहुंची, हालांकि इसके बावजूद मैनेजमेंट ने उन्हें मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज करने का फैसला किया। ऐसे में ये साफ है कि फाफ भी आरसीबी के खिलाफ एक बड़ी इनिंग खेलकर अपनी नई टीम दिल्ली कैपिटल्स को बड़ी मैच जिताना चाहेंगे। फाफ के पास 407 टी20 मैचों का अनुभव हैं जिसमें उनके नाम 6 सेंचुरी और 79 हाफ सेंचुरी के साथ 11317 रन दर्ज हैं। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि अगर वो फिट होकर ये मैच खेलते हैं तो कुछ करिश्मा प्रदर्शन कर पाते हैं या नहीं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें