IPL 2020: दिल्ली कैपिटल्स vs सनराइजर्स हैदराबाद , MyTeam11 फैंटेसी क्रिकेट टिप्स,संभावित XI और पिच रिपोर्ट
आईपीएल 2020, दिल्ली कैपिटल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद : मैच डिटेल्स
- दिनांक - 29 सितंबर , 2020
- समय - शाम 7 :30 बजे IST
- स्थान - शेख जायेद स्टेडियम, अबू धाबी
दिल्ली कैपिटल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद मैच प्रीव्यू :
दोनों ही टीमों ने इस टूर्नामेंट में एक दूसरे के विपरीत शुरुआत किया है। एक तरफ जहां श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली दिल्ली ने अपने दोनों मुकाबलें जीते है तो वहीं दूसरी तरफ वॉर्नर की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद को अपने दोनों मैच में हार का स्वाद चखना पड़ा है।
दिल्ली कैपिटल्स
दिल्ली की बल्लेबाजी बहुत हद तक भारतीय बल्लेबाजों के इर्द गिर्द घूमती हुई नजर आती है। पिछले मैच में युवा ओपनर पृथ्वी शॉ ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ बेहतरीन अर्धशतक जमाया था। कप्तान श्रेयस अय्यर भी अच्छी फॉर्म में है। इसके अलावा रिषभ पंत और शिखर धवन का बल्ला भी जमकर बोल रहा है। हालांकि अभी तक वेस्टइंडीज के शिमरोन हेटमायर का बल्ला शांत रहा है जिससे अंत के ओवरों में तेजी से रन नहीं आ रहे है। ऐसा हो सकता है कि टीम मैनेजमेंट हैदराबाद के खिलफ होने वाले इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एलेक्स कैरी को प्लेइंग इलेवन में शामिल करे।
टीम की गेंदबाजी की बात करे तो कागिसो रबाडा की अगुवाई में टीम ने बेहतरीन काम किया है और अभी तक उन्होंने इस सीजन में 5 विकेट अपने नाम कर लिए है। एनरिच नॉर्टे भी उनका अच्छा साथ दे रहे है। स्पिन गेंदबाजी की बात करे तो अक्षर पटेल और अमित मिश्रा ने चेन्नई के खिलाफ आखिरी मैच में बेहद किफायती गेंदबाजी की थी।
सनराइजर्स हैदराबाद
सनराइजर्स हैदराबाद की बल्लेबाजी जॉनी बेयरस्टो, डेविड वॉर्नर और मनीष पांडे पर निर्भर है। टीम में मिडिल आर्डर और लोवर मिडिल आर्डर में कोई बड़ा नाम नहीं है और पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ यह साफ-साफ दिख रहा था जब इनकी टीम आखिरी के ओवरों में तेजी से रन नहीं बना पाई। हालांकि ऐसी उम्मीद है कि केन विलियमसन बहुत जल्द ही टीम के साथ जुड़ेंगे।
गेंदबाजी की बात करे तो इस टीम में तेज गेंदबाजी की अगुवाई भुवनेश्वर कुमार करते है और टी नटराजन इनका अच्छा साथ दे रहे है। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद भी टीम के लिए अच्छा सहयोग कर सकते है। स्पिन गेंदबाजी की बात करे तो इनके पास अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान और मोहम्मद नबी के रूप में दो बड़े खिलाड़ी है। लेकिन इन्होंने भी अभी तक इस सीजन में अपने फिरकी से कुछ खास कमाल नहीं किया है।
टीम न्यूज -
दिल्ली कैपिटल्स - तेज गेंदबाज इशांत शर्मा की वापसी को लेकर अभी भी कोई खबर नहीं है। दूसरी तरफ आश्विन अब फिट है लेकिन उन्हें 2-3 मैचों के लिए आराम करने की सलाह दी गई है।
सनराइजर्स हैदरबाद - पिछले मैच में मनीष पांडे मैदान पर असहज महसूस कर रहे थे लेकिन कप्तान वॉर्नर ने कहा था की घबराने की कोई बात नहीं है। टीम के पूर्व कप्तान केन विलियमसन इस मैच में वापसी कर सकते है।
HEAD TO HEAD
- कुल मैच - 15
- सनराइजर्स हैदराबाद - 9
- दिल्ली कैपिटल्स - 6
मौसम का हाल - मैच के दिन वहां का तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा।
पिच रिपोर्ट - कोलकाता और हैदराबाद के बीच खेले गए पिछले मैच में पूरे खेल के दौरान कोई बदलाव नहीं आया और यह पिच गेंदबाजी से ज्यादा बल्लेबाजी के अनुकूल है।
संभावित प्लेइंग इलेवन:
दिल्ली कैपिटल्स -
पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), शिमरोन हेटमायर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, अक्षर पटेल, अमित मिश्रा, कगिसो रबाडा, एनरिक नार्जे, अवेश खान
सनराइजर्स हैदराबाद -
डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, मनीष पांडे, प्रियम गर्ग / श्रीवत्स गोस्वामी, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), मोहम्मद नबी, अभिषेक शर्मा, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, के खलील अहमद, टी नटराजन
दिल्ली कैपिटल्स VS सनराइजर्स हैदराबाद काल्पनिक XI:
विकेट कीपर - ऋषभ पंत (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो
बल्लेबाज - शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, डेविड वार्नर
ऑलराउंडर- एक्सर पटेल, मोहम्मद नबी
गेंदबाज - एनरिच नॉर्टजे, कगिसो रबाडा, राशिद खान