दिल्ली ने टॉस जीतकर लिया बल्लेबाजी का फैसला, देखें दोनों टीमों का प्लेइंग XI

Updated: Sun, Oct 11 2020 19:36 IST
MI vs DC

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने यहां शेख जायेद स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल-13 के मैच में मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। दिल्ली कैपिटल्स छह मैचों में पांच जीत और एक हार के साथ 10 अंक लेकर अंकतालिका में शीर्ष पर है। टीम ने पिछले लगातार तीन मैच जीते हैं।

मुंबई इंडियंस की टीम छह मैचों में चार जीत और दो हार के साथ आठ अंक लेकर दूसरे नंबर पर हैं। मुंबई ने पिछले लगातार तीन मैच जीते हैं। मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा मुंबई के लिए अपना 150वां मैच खेल रहे हैं।

दोनों टीमों ने आईपीएल में अब तक 24 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ 12-12 मैच जीते हैं।

दिल्ली ने दो बदलाव किए हैं। टीम ने शिमरन हेटमायेर की जगह एलेक्स कैरी और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की जगह अजिंक्य रहाणे को अंतिम एकादश में मौका दिया है।

मुंबई ने अपने अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है।

दोनों टीमों का प्लेइंग इलेवन 

मुंबई इंडियंस : क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुनाल पांड्या, जेम्स पैटिनसन, राहुल चाहर, ट्रेंट बाउल्ट, जसप्रीत बुमराह

दिल्ली कैपिटल्स- पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (कप्तान), एलेक्स केरी (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, एक्सर पटेल, हर्षल पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे
TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें