IPL 2020: केकेआर के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स ने चुनी गेंदबाजी,पृथ्वी शॉ-कुलदीप यादव बाहर,देखें प्लेइंग XI

Updated: Sat, Oct 24 2020 15:29 IST
Image Credit: BCCI

दिल्ली कैपिटल्स ने शनिवार को यहां शेख जाएद स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन के 42वें मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। कोलकाता अंक तालिका में चौथे स्थान पर है और उसकी प्लेऑफ में जाने की उम्मीदें पूरी तरह से बरकरार हैं। दोनों टीमों के बीच हुए इससे पहले मैच में दिल्ली को जीत मिली थी।

इन दोनों के पिछले मैचों की बात की जाए तो, कोलकाता को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने हराया था और दिल्ली को किंग्स इलेवन पंजाब ने।

कोलकाता ने इस मैदान पर 10 मैचों में से पांच जीते हैं और पांच हारे हैं जबकि दिल्ली को इस मैदान पर अपने तीनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।

दिल्ली ने सैम्स की जगह एनरिक नॉर्टजे और पृथ्वी शॉ की जगह अजिंक्य रहाणे को अंतिम एकादश में शामिल किया है।

कोलकाता ने टॉम बैंटन की जगह सुनील नरेन को और कुलदीप यादव की जगह कमलेश नागरकोटी को टीम में शामिल किया है।

टीमें :

कोलकाता नाइट राइडर्स : शुभमन गिल, सुनील नरेन, नीतीश राणा, राहुल त्रिपाठी, इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), पैट कमिंस, लॉकी फर्ग्यूसन, कमलेश नागरकोटी, प्रसिद्ध कृष्णा, वरुण चक्रवती।

दिल्ली कैपिटल्स : शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, शिमरोन हेटमेयर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कैगिसो रबादा, तुषार देशपांडे, एनरिच नॉर्टजे
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें