दिल्ली के बल्लेबाज ने टी-20 में ठोका दोहरा शतक, अकले जड़े 17 छक्के और 17 छक्के

Updated: Sun, Jul 04 2021 19:57 IST
Image Source: Google

वनडे में तो रोहित शर्मा को क्रिकेट फैंस ने एक या दो बार नहीं बल्कि तीन बार दोहरा शतक लगाते हुए देखा है। एक समय था जब किसी को उम्मीद नहीं थी कि 50 ओवरों के खेल में भी दोहरा शतक लग सकता है  लेकिन अब हाल ही एक खिलाड़ी ने टी-20 में दोहरा शतक लगाकर अपने नाम का डंका बजा दिया है।

दिल्ली के क्रिकेटर सुबोध भाटी ने टी-20 मैच में दोहरा शतक जमाया। उन्होंने दिल्ली इलेवन न्यू के लिए बल्लेबाजी की शुरुआत की और सिंबा के खिलाफ इस बड़े कारनामे को किया। बल्लेबाजी के दौरान उन्होंने 79 गेंदों का सामना किया जिसमें उन्होंने धमाकेदार 205 रन बनाए। इस दौरान सुबोध के बल्ले से 17 छक्के और 17 चौके निकलें।

क्लब टी-20 टूर्नामेंट के इस मुकाबले में सुबोध के साथ अन्य दो बल्लेबाजों ने मिलकर 256 रन बनाए। इसमें 205 रन अकेले सुबोध के थे बाकी के अन्य दो बल्लेबाजों ने 31 रन जोड़े। इस मैच में सुबोध ने 250 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की।

बता दें कि एक समय वेस्टइंडीज के बल्लेबाज क्रिस गेल ने साल 2013 में पुणे वॉरियर्स इंडिया के लिए खेलते हुए 66 गेंदों में ही नाबाद 175 रन जड़ दिए थे।

भले ही सुबोध द्वारा खेली गई यह पारी किसी उच्च स्तर के टूर्नामेंट के लिए नहीं थी लेकिन इनकी इस पारी ने कई लोगों का ध्यान अपनी ओर खिंचा होगा। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें