BREAKING NEWS: दिल्ली डेयरडेविल्स ने IPL इतिहास के सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड की बराबरी की

Updated: Sun, Apr 30 2017 17:59 IST

30 अप्रैल,मोहाली (CRICKETNMORE)। किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 67 रन पर ऑलआउट होकर दिल्ली डेयरडेविल्स के इतिहास का शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। 
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की टीम के बल्लेबाजों ने पंजाब के गेंदबाजों के आगे घुटने टेक दिए और पूरी टीम सिर्फ 17.1 ओवर में 67 रन पर सिमट गई। इसके साथ ही उन्होंने आईपीएल मे पहली पारी सबसे कम स्कोर बनाने के मामले में कोलकाता नाइट राइडर्स के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। 

इससे पहले आईपीएल 2008 में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 67 रन बनाए थे। दिल्ली केकेआर के उस शर्मनाक रिकॉर्ड की आज बराबरी कर ली। 

 PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप  

इसके अलावा यह आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स द्वारा बनाया गया सबसे कम स्कोर है। इससे पहले दिल्ली ने आईपीएल 2013 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 80 रन बनाए थे। 

दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम के आठ बल्लेबाज को दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। कोरी एंडरसन ने सबसे ज्यादा 18 रन बनाए, जबकि कागिसो रबाडा और कप्तान करूण नायर ने 11-11 रन का योगदान दिया। 
 

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें