गौतम गंभीर ने टॉस जीतकर मुंबई इंडियंस को दिया बल्लेबाजी का न्यौता, देखें प्लेइंग इलेवन
14 अप्रैल, (CRICKETNNMORE)। दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान गौतम गंभीर ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले जा रहे आईपीएल 2018 के नौंवे मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
मुंबई और दिल्ली के प्लेइंग इलेवन में दो-दो बदलाव हुए हैं। मुंबई में प्रदीप सांगवान की जगह हार्दिक पांड्या और बेन कटिंग की जगह अकिला धनंजया को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया गया है।
आईपीएल के 8 कप्तानों की हॉट वाइफ्स और गर्लफ्रेंड,देखें PICS
वहीं दिल्ली ने विस्फोटक बल्लेबाज कॉलिन रॉय की जगह जेसन रॉय को जगह दी गई है। इसके अलावा क्रिस मॉरिस की जगह डैनियल क्रिस्चियन को मौका दिया गया है।
अब तक दोनों ही टीमों ने इस सीजन में जीत का खाता नहीं खोला है। मुंबई को चेन्नई और हैदराबाद, वहीं दिल्ली के पजांब और राजस्थान के हाथों हार का सामना करना पड़ा।
देखें प्लेइंग इलेवन
मुंबई इंडियंस(प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), एविन लुईस, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, कृणाल पांड्या, कीरोन पोलार्ड, मयंक मार्कैंड, जसप्रीत बुमराह, मुस्तफिजुर रहमान, अकिला धनंजया
दिल्ली डेयरडेविल्स (प्लेइंग इलेवन): जेसन रॉय, गौतम गंभीर (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, विजय शंकर, डैनियल क्रिस्चियन, राहुल तेवतिया, शाहबाज नदीम, मोहम्मद शमी, ट्रेंट बॉल