केकेआर के लिए दिल्ली डेयरडेविल्स के प्लेइंग इलेवन का हुआ एलान, ये खिलाड़ी हुआ बाहर
16 अप्रैल,(CRICKETNMORE)। लगातार दो हार के बाद जीत की पटरी पर लौटी दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम कप्तान गौतम गंभीर के नेतृत्व में आईपीएल 2018 के 13वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ेगी।
आईपीएल के 8 कप्तानों की हॉट वाइफ्स और गर्लफ्रेंड,देखें PICS
गंभीर ने कोलकाता को 2012 और 2014 में चैंपियन बनाया था और लेकिन इस बार लीग के 11वें संस्करण में वह दिल्ली के कप्तान हैं। दिल्ली की टीम अपने पिछले मुकाबले में तीन बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को आखिरी गेंद पर सात विकेट से हराकर जीत की पटरी पर लौट चुकी हैं।
कॉलिन मुनरो की जगह टीम में शामिल हुए जेसन रॉय ने 53 गेंदों में 91 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है। वहीं ऋषभ पंत भी अपने रंग में नजर आए हैं। दिल्ली को अगर अपना दबदबा बनना है तो कप्तान गौतम गंभीर को भी बड़ी पारी खेलनी होगी। इसके अलावा मैक्सवेल को भी कमाल दिखाना होगा, जो पिछले दो मैचों में खास नहीं कर पाए हैं।
दिल्ली के लिए गेंदबाजी अभी भी परेशानी का सबब बना हुआ है। दिल्ली के गेंदबाज तीन मैच में अब तक विफल रहे हैं। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अपने घरेलू मामले के कारण अब घर लौटेंगे।
दिल्ली और कोलकाता ने एक दूसरे के खिलाफ अब तक कुल 20 मुकाबले खेले हैं जिसमें कोलकाता ने 12 और दिल्ली ने आठ मैच जीते हैं।
टीम (सम्भावित प्लेइंग इलेवन ) :
दिल्ली डेयरडेविल्स: ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, ग्लेन मैक्सवेल, अमित मिश्रा, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, मोहम्मद शमी, गौतम गंभीर (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, डेनियल क्रिस्टियन, जेसन राय।