IPL 2018: किंग्स इलेवन पंजाब से गंभीर टक्कर के लिए दिल्ली डेयरडेविल्स के प्लेइंग इलेवन का एलान

Updated: Mon, Apr 23 2018 10:33 IST

23 अप्रैल,(CRICKETNMORE)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में पांच मैच में से चार को हार चुकी दिल्ली डेयरडेविल्स को यहां फिरोजशाह कोटला मैदान में सोमवार को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ होने वाले मैच में एक बड़ी जीत की दरकार होगी। दिल्ली के अब तक पांच मैचों में दो ही अंक हैं और वह तालिका में सबसे नीचे हैं। उसे पिछले दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। शनिवार को उसे रायल चैलेंजर्स बेंगलोर के हाथों छह विकेट से मात खानी पड़ी थी। 

आईपीएल के 8 कप्तानों की हॉट वाइफ्स और गर्लफ्रेंड,देखें PICS 

दिल्ली के लिए ऋषभ पंत फार्म में चल रहे हैं जबकि एक मैच में शानदार पारी खेलने के बाद जैसन रॉय अपने लय को कायम रखने में विफल रहे हैं। इसके अलावा कप्तान गौतम गंभीर सहित अन्य बल्लेबाज भी संघर्ष करते नजर आ रहे हैं।

गेंदबाजी में राहुल तेवतिया और ट्रेंट बोल्ट अब तक सात-सात विकेट ले चुके हैं जबकि अन्य गेंदबाज उनका साथ नहीं दे पा रहे हैं।

 

दिल्ली के लिए सबसे बड़ी चिंता क्रिस गेल के बल्ले को खामोश रखने की है। गेल का बल्ला इस समय जमकर रन उगल रहा है। गेल ने पिछले तीन मैचों में 63, नाबाद 104 और नाबाद 90 रन बनाए हैं। 

दोनों टीमों ने आईपीएल में अब तक 21 मैच खेले हैं, जिसमें दिल्ली को 9 और पंजाब की टीम ने 12 मैचों में जीत हासिल की है। 

संभावित प्लेइंग इलेवन

जेसन रॉय, गौतम गंभीर, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, ग्लैन मैक्सवेल, क्रिस मॉरिस, गुरकीरत सिंह मान, राहुल तेवतिया, मोहम्मद शमी, शहबाज नदीम, ट्रेंट बोल्ट
 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें