IPL: विराट कोहली की RCB के खिलाफ मुकाबले के लिए दिल्ली डेयरडेविल्स के प्लेइंग इलेवन का एलान
बेंगलुरू, 21 अप्रैल (CRICKETNMORE)| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में पिछले चार मुकाबलों में तीन-तीन मैच हार चुकी दिल्ली डेयरडेविल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर आज होने वाले मैच में जीत की पटरी पर लौटना चाहेंगे। गौतम गंभीर की कप्तानी वाली दिल्ली के अब तक मात्र दो ही अंक हैं और तालिका में सबसे नीचे आठवें नंबर पर है।
आईपीएल के 8 कप्तानों की हॉट वाइफ्स और गर्लफ्रेंड,देखें PICS
दिल्ली को अपने पहले दो मैचों में मात खानी पड़ी थी लेकिन तीसरे मैच में उसने मुंबई इंडियंस से मिले 195 रन के लक्ष्य को अंतिम गेंद पर हासिल कर लिया था। हालांकि अपने चौथे मैच में अपनी पिछली सफलता को दोहरा न पाई और कोलकाता से मिले 201 रनों के लक्ष्य से 71 रन दूर रह गई।
गेंदबाजी में युवा लेग स्पिनर राहुल तेवतिया ने चार मैचों में छह विकेट लेकर अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन दूसरे छोर से उन्हें सहयोग नहीं मिल पा रहा है। तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने भी इतने ही विकेट हासिल किए हैं लेकिन वह काफी महंगे साबित हुए हैं।
बल्लेबाजी में जेसन रॉय के अलावा अब तक कोई भी दूसरा बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहा। ग्लैन मैक्सवेल, श्रेयस अय्यर और कप्तान गौतम गंभीर को बड़ी पारी खेलनी होगी।
दिल्ली और बेंगलोर अब तक 18 बार आमने-सामने हुए हैं जिसमें से 12 बार बेंगलोर ने और छह बार दिल्ली ने जीत दर्ज की है।
संभावित टीम
दिल्ली डेयरडेविल्स: गौतम गंभीर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज नदीम, राहुल तेवतिया, मोहम्मद शमी, ट्रेंट बोल्ट, क्रिस मौरिस, जेसन रॉय, गुरकीरत सिंह मान/ जयंत यादव।