रणजी ट्रॉफी 2019-20: ध्रुव शौरे, नीतीश राणा ने दिल्ली की पारी को संभाला

Updated: Sat, Jan 04 2020 22:36 IST
IANS

मोहाली, 4 जनवरी | ध्रुव शौरे (96) और नीतीश राणा (नाबाद 64) ने यहां आई.एस. बिंद्रा स्टेडियम में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-ए के मैच में दिल्ली को पंजाब के खिलाफ बुरी स्थिति में जाने से बचा लिया। पंजाब ने पहली पारी में 313 रन बनाए। मैच के दूसरे दिन दिल्ली की शुरुआत अच्छी नहीं रही थ। शौरे और राणा ने हालांकि 122 रनों की साझेदारी कर टीम को संकट में जाने से बचाया।

दिन का खेल खत्म होने तक दिल्ली ने अपनी पहली पारी में चार विकेट खोकर 195 रन बना लिए हैं।

बलतेज सिंह ने अनुज रावत (0) को आउट कर दिल्ली को अच्छी शुरुआत नहीं करने दी। लेकिन फिर पंजाब दिल्ली के बल्लेबाजों को पूरे दिन रोक नहीं पाई। कुणाल चंदेला ने 31 रन बना शौरे के साथ टीम को 64 के कुल स्कोर तक पहुंचा दिया। सनवीर ने चंदेला को पवेलियन भेजा।

यहां से शौरे और राणा की साझेदारी शुरू हुई। पांडोव ने शौरे को शतक से महरूम रखा उन्हें मयंक मारकंडे के हाथों कैच कराया। शौरे ने 186 गेंदों की पारी में 13 चौके मारे। दिल्ली को चौथा झटका सिमरनजीत के रूप में लगा जो एक रन बनाकर मारकंडे का शिकार हो गए।

इससे पहले, पंजाब ने दिन की शुरुआत आठ विकेट के नुकसान पर 266 रनों के साथ की। पानडोवे ने नाबाद 44 रन बना टीम को 300 पार पहुंचाया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें