आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स की घोषणा, कॉर्पोरेट कप टी-20 लीग में 16 टीमें भाग लेंगी

Updated: Mon, Sep 23 2019 18:13 IST
आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स की घोषणा, कॉर्पोरेट कप टी-20 लीग में 16 टीमें भाग लेंगी Images (twitter)

23 सितंबर। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स ने दिल्ली कैपिटल्स कॉर्पोरेट कप टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के पांचवें संस्करण की सोमवार को यहां घोषणा कर दी। गुरुग्राम में पांच अक्टूबर से 10 नवंबर तक होने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें भाग लेंगी। इन 16 टीमों को चार-चार ग्रुप में बांटा गया है। प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष पर रहने वाली दो-दो टीमें सेमीफाइनल और फाइनल खेलेंगी।

टूर्नामेंट की शीर्ष टीमों के साथ-साथ विजेता टीम को आगामी आईपीएल लीग के दौरान दिल्ली कैपिटल्स टीम के साथ शानदार डिनर में शामिल होने का मौका मिलेगा। इसके अलावा उन्हें आईपीएल टिकटें और अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी।

दिल्ली कैपिटल्स के सीईओ धीरज मल्होत्रा ने कहा, "अपने फैन्स के लिए एक और क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन करने पर दिल्ली कैपिटल्स को गर्व है। हमारे कॉर्पोरेट सेक्टर के क्रिकेट प्रतिभाओं को एक मंच देने को लेकर हम बेहद खुश हैं। कॉर्पोरेट सेक्टर के लिए यह एक बहुत बड़ा मौका है कि वे आगे आएं और क्रिकेट खेलें तथा शानदार पुरस्कार जीतें।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें