Ranji Trophy: केरल के खिलाफ दिल्ली की हाल हुई खस्ता, 320 के जवाब में गवांए 15 विकेट
तिरुवनंतपुरम, 15 दिसंबर (CRICKETNMORE)| केरल ने यहां सेंट जेवियर्स कॉलेज ग्राउंड पर खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-बी के मैच में दिल्ली को दूसरे दिन शनिवार को ही हार की तरफ धकेल दिया। केरल ने अपनी पहली पारी में 320 रन बनाए। दूसरे दिन अपनी पहली पार खेलने उतरी दिल्ली 139 रनों पर ही ढेर हो गई। केरल ने उसे फॉलो ऑन दिया, लेकिन स्थिति नहीं बदली। दिल्ली ने दिन का खेल खत्म होने तक अपनी दूसरी पारी में पांच विकेट महज 41 रनों पर ही खो दिए हैं।
वह अभी भी मेजबान केरल से 140 रन पीछे है। जिस तरह से केरल के गेंदबाज प्रदर्शन कर रहे हैं, उसको देखते हुए लगता है कि दिल्ली को इस मैच में पारी की हार का सामना करना पड़ेगा।
जलज सक्सेना ने पहली पारी में छह विकेट लेकर दिल्ली को कमजोर किया। दिल्ली के लिए पहली पारी में जोंटी सिद्धू ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए। कप्तान ध्रूव शौरे ने 30 रनों का योगदान दिया।
दूसरी पारी में दिल्ली के दो बल्लेबाज अभी तक दहाई के आंकड़े को छू सके हैं। हितेन दलाल ने 14 रन बनाए, जबकि शौरे 13 रन बनाकर नाबाद हैं। उनके साथ अनुज रावत दो रन बनाकर खेल रहे हैं।
केरल के लिए अभी तक संदीप वॉरियर ने तीन और बासिल थम्पी ने दो विकेट लिए हैं।
नादौन में खेले जा रहे इसी ग्रुप के अन्य मैच में हिमाचल प्रदेश ने अंकित कल्सी (नाबाद 103) के बेहतरीन शतक के दम पर आंध्र प्रदेश पर 147 रनों की बढ़त ले ली है। आंध्र प्रदेश की टीम अपनी पहली पारी में सिर्फ 173 रन ही बना सकी थी। हिमाचल प्रदेश ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में पांच विकेट के नुकसान पर 320 रन बना लिए हैं।
कल्सी के अलावा ऋषि धवन ने 76 और कप्तान प्रशांत चोपड़ा ने 65 रनों की पारी खेली। कल्सी अभी तक अपनी पारी में 212 गेंदें खेल 12 चौके लगा चुके हैं। उनके साथ अमित कुमार 20 रन बनाकर नाबाद हैं।
हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जा रहे इस ग्रुप के अन्य मैच में मेजबान टीम बंगाल के पहली पारी के स्कोर 336 रनों के सामने अच्छी शुरुआत नहीं कर पाई। हैदराबाद ने दिन का अंत एक विकेट के नुकसान पर 20 रनों के साथ किया।
दिन का खेल खत्म होने तक तनम्य अग्रवाल 12 और रोहित रायडू सात रन बनाकर खेल रहे हैं।
बंगाल की ओर से सलामी बल्लेबाज अभिमन्यू ईश्वरन ने 186 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 337 गेंदों का सामना किया और 17 चौके और एक छक्का लगाया। उनके अलावा कोई और बल्लेबाज अर्धशतक तक नहीं जमा सका। सुदीप चटर्जी और अनूस्तूप मजूमदार ने 32-32 रनों की पारी खेली।
हैदराबाद के लिए रवि किरण ने चार विकेट अपने नाम किए तो वहीं मिलिंद और त्यागराजन दो-दो विकेट लेने में सफल रहे। मोहम्मद सिराज और पी. साइराम को एक-एक विकेट मिला।
युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (नाबाद 199) की बेहतरीन पारी के दम पर पंजाब ने चंडीगढ़ के आई.एस. बिंद्रा क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इसी ग्रुप के एक और मैच में तमिल नाडु पर 93 रनों की बढ़त ले ली है। दिन का खेल खत्म होने तक पंजाब ने दो विकेट के नुकसान पर 308 रन बना लिए हैं। तमिल नाडु अपनी पहली पारी में 215 रन ही बना सकी थी।
दोहरे शतक से एक कदम दूर शुभमन ने अभी तक 234 गेंदों का सामना किया है और 21 चौकों के अलावा चार छक्के लगाए हैं। उनके साथ कप्तान मनदीप सिंह 50 रन बनाकर खेल रहे हैं। उन्होंने अपनी पारी में 131 गेंदें खेलीं हैं और तीन चौकों के अलावा एक छक्का मारा है।