IPL 2018: लियम प्लंकेट ने बरपाया कहर, पंजाब ने दिल्ली को जीत के लिए दिया 144 रन का टारगेट
23 अप्रैल,(CRICKETNMORE)। लियाम प्लंकेट और आवेश खान की गेंदबाजी की बदौलत किंग्स इलेवन पंजाब फिरोजशाह कोटला में दिल्ली के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 143 रन ही बना सकी। स्कोरकार्ड
दिल्ली की टीमों को आईपीएल 2018 की दूसरी जीत दर्ज करने के लिए 144 रन का टारगेट मिला है।
आईपीएल के 8 कप्तानों की हॉट वाइफ्स और गर्लफ्रेंड,देखें PICS
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की शुरुआत काफी खराब रही और सलामी बल्लेबाज आरोन फिंच सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद केएल राहुल ने बड़े शॉट्स खेलकर पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन वह भी 23 रन बनाकर लियाम प्लेंकेट का शिकार बन गए। पंजाब के लिए करुण नायर ने सबसे ज्यादा 34 रन बनाए। वहीं मयंक अग्रवाल (21) और युवराज सिंह (14 रन) एक बार फिर बड़ी पारी खेलने का नाकाम रहे। गेल की जगह टीम में आए डेविड मिलर ने 26 रन का योगदान दिया।
आईपीएल में अपना डेब्यू मैच खेल रहे लियाम प्लंकेट दिल्ली के लिए सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने अपने 4 ओवर में रन 12 रन देकर 3 विकेट हासिल किया। उनके अलावा युवा गेंदबाज आवेश खान और ट्रेंट बोल्ट दो-दो और डेनियल क्रिस्चियन ने एक विकेट चटकाया।