यूज़र ने पूछा- क्या मास्क लगाकर खेल सकते हैं क्रिकेट? दिल्ली पुलिस ने जवाब से किया 'क्लीन बोल्ड'
पूरे देश में एक बार फिर से COVID-19 के मामलों में अचानक से उछाल देखने को मिल रहा है। कोविड के बढ़ते मामलों के चलते कई राज्यों में वीकेंड लॉकडाउन भी लग चुका है वहीं, भारत में प्रमुख क्रिकेट गतिविधियां भी रुक गई हैं। कोविड की वापसी से फैंस काफी दुखी हैं और अपनी निराशा सोशल मीडिया पर व्यक्त कर रहे हैं।
इसी कड़ी में एक फैन ने ट्विटर पर दिल्ली पुलिस से एक सवाल पूछा जिसका दिल्ली पुलिस ने भी मज़ेदार जवाब दिया। इस ट्विटर यूज़र ने अपने सवाल में पूछा, 'क्या हम सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाकर क्रिकेट खेल सकते हैं ?'
इस सवाल के जवाब में, दिल्ली पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से जवाब देते हुए कहा, "ये एक 'मूर्खतापूर्ण पॉइंट' है, सर। ये 'अतिरिक्त कवर' लेने का समय है। इसके अलावा, #DelhiPolice 'कैचिंग' में भी अच्छी है।”
Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads
दिल्ली पुलिस के इस क्लीन बोल्ड कर देने वाले जवाब से फैंस काफी खुश हुए और देखते ही देखते कई मज़ेदार कमेंट आने लगे। वहीं, इस ट्वीट को भी काफी शेयर किया जाने लगा है। ऐसे में ना सिर्फ दिल्ली पुलिस बल्कि Cricketnmore की पूरी टीम आपसे यही उम्मीद करती है कि आप अपने घर में रहिए और जब भी बाहर जाएं तो मास्क के साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करें।