'कोई झगड़ा....', विराट और गंभीर के झगड़े पर दिल्ली पुलिस ने किया मज़ेदार पोस्ट
आईपीएल 2024 के 10वें मैच में आरसीबी और केकेआर के बीच मैदान में एक ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसके बारे में शायद ही किसी फैन ने सोचा होगा। एक तरफ केकेआर के मेंटोर गौतम गंभीर थे और दूसरी तरफ आरसीबी के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली थे ऐसे में हर कोई इन दोनों के बीच तीखी नोकझोंक देखने की उम्मीद कर रहा था लेकिन पहली पारी के स्ट्रेटेजिक टाइम-आउट के दौरान एक अलग ही तस्वीर देखने को मिली।
ये सब तब देखने को मिला जब बेंगलुरु की पारी के 16वें ओवर के बाद अंपायर ने स्ट्रेटेजिक टाइम-आउटब्रेक का संकेत दिया। तभी गंभीर मैदान के अंदर आए और कोहली के पास गए और तभी कोहली ने भी उन्हें गले मिलकर एक-दूसरे से बात कर ली। ये तस्वीर देखकर हर क्रिकेट फैन को झटका लगा और अब ऐसा लगता है कि फैंस को दोबारा इन दोनों के तीखे तेवर एक दूसरे के खिलाफ तो शायद ना देखने को मिलें क्योंकि गले मिलकर इन दोनों दिग्गजों ने गिले शिकवे दूर कर लिए हैं।
गंभीर और विराट की इसी तस्वीर के जरिए दिल्ली पुलिस ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फैंस को मजे देने की कोशिश की है। दिल्ली पुलिस ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से इन दोनों की गले मिलते हुए तस्वीर शेयर की है और कैप्शन में लिखा, "किसी भी समस्या में मदद के लिए 112 है तैयार।"
वहीं, तस्वीर पर लिखा था, झगड़ा हुआ क्या? 112 डायल करो और झगड़े को शांत कराओ, कोई झगड़ा विराट या गंभीर नहीं है।'
Also Read: Live Score
कोहली और गंभीर के गले मिलने पर कमेंटेटर रवि शास्त्री और सुनील गावस्कर ने भी तालियां बजाईं और इस दौरान मजाक में इस पल को सेलिब्रेट करने के लिए ऑस्कर पुरस्कार की भी मांग की। इस बीच, आईपीएल 2024 के मुकाबले में आरसीबी ने कुल 182/6 का प्रतिस्पर्धी स्कोर बनाया, जिसमें कोहली ने 83 के स्कोर के साथ अपनी शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। हालांकि, केकेआर ने आराम से लक्ष्य का पीछा किया और केवल 16.5 ओवर में 186/3 के साथ जीत हासिल कर ली।