दिल्ली बनाम राजस्थान मुकाबला गया सुपर ओवर तक, स्टार्क की धारदार गेंदबाज़ी और स्टब्स के छक्के ने दिल्ली को जिताया
आईपीएल 2025 के 32वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को सुपर ओवर में हराकर धमाकेदार जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने 188/5 रन बनाए, जवाब में राजस्थान की टीम भी 20 ओवर में 188/5 तक ही पहुंच सकी। सुपर ओवर में दिल्ली ने 11 रन का लक्ष्य 4 गेंदों में हासिल कर लिया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत धीमी रही। जैक फ्रेजर मैगर्क 6 रन बनाकर जल्दी आउट हो गए, जबकि करुण नायर रन आउट हो गए। लेकिन अभिषेक पोरेल (49 रन, 37 गेंद) और केएल राहुल (38 रन, 32 गेंद) ने पारी को संभालते हुए महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई।
मिडिल ओवर्स में राजस्थान को लगातार विकेट मिलते रहे, लेकिन अंत में ट्रिस्टन स्टब्स (34 रन, 18 गेंद) और अक्षर पटेल (34 रन, 14 गेंद) ने तूफानी बल्लेबाज़ी करते हुए स्कोर को 188 तक पहुंचा दिया।
राजस्थान के लिए जोफ्रा आर्चर ने सबसे प्रभावी गेंदबाज़ी की, 4 ओवर में 32 रन देकर 2 विकेट झटके। तीक्षणा और हसरंगा ने 1-1 विकेट लिया जबकि एक विकेट रन आउट के रूप में मिला।
राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत शानदार रही। संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल ने तेज़ी से रन बनाए। हालांकि सैमसन पावरप्ले में ही रिटायर्ड हर्ट हो गए। जायसवाल ने 37 गेंदों में 51 रन बनाए और फिर कुलदीप यादव की गेंद पर आउट हो गए।
नीतीश राणा ने आक्रामक अंदाज़ में बैटिंग करते हुए 28 गेंदों में 51 रन बनाए, लेकिन मिचेल स्टार्क ने उन्हें 18वें ओवर में आउट कर मैच का रुख पलट दिया। आखिरी ओवर में राजस्थान को 9 रन चाहिए थे लेकिन स्टार्क ने दमदार गेंदबाज़ी की। आखिरी गेंद पर 2 रन चाहिए थे, लेकिन जुरेल रन पूरा नहीं कर सके और रन आउट हो गए। मैच सुपर ओवर में चला गया।
राजस्थान ने सुपर ओवर में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 11 रन बनाए। पराग और जायसवाल रन आउट हो गए, जबकि हेटमायर ने 6 रन बनाए। दिल्ली के लिए स्टार्क ने सटीक लाइन लेंथ रखी।
लक्ष्य का पीछा करने उतरे केएल राहुल और ट्रिस्टन स्टब्स ने राजस्थान के गेंदबाज़ संदीप शर्मा की बखिया उधेड़ दी। राहुल ने 2 रन और चौका लगाया, स्टब्स ने छक्का मारकर 4 गेंदों में मैच दिल्ली की झोली में डाल दिया।
दिल्ली की यह इस सीजन उसके 6वें मैच में 5 जीत थी। इस जीत के साथ ही वह अंकतालिक में फिर से पहले स्थान पर आ गई है। वहीं राजस्थान की यह 7वें मैच में 5वीं हार थी, इस हार के साथ वह अंकतालिक में फिलहाल 8वें पायदान पर ही बनी रहेगी।