आईपीएल 2019 के लिए दिल्ली कैपिटल्स में फेरबदल, इन्हें बनाया गया नया सीईओ

Updated: Thu, Feb 21 2019 17:20 IST
Twitter

21 फरवरी। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम दिल्ली कैपिटल्स ने गुरुवार को धीरज मल्होत्रा को अपना मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) जबकि श्रीनाथ टीबी को हेड ऑफ ऑपरेशन्स नियुक्त किया। दिल्ली स्थिति फ्रेंचाइजी ने पिछले वर्ष दिसंबर में टीम का नाम बदलकर दिल्ली कैपिटल्स रखा था। इससे पहले, टीम को दिल्ली डेयरडेविल्स के नाम से जाना जाता था। 

क्लब द्वारा जारी बयान के अनुसार, आईपीएल के 12वें सीजन से पहले क्लब के ब्रांड को मजबूती प्रदान करने के लिए दो नियुक्तियां की गई हैं। 

दिल्ली कैपिटल्स के चेयरमैन पार्थ जिंदल ने कहा, "हम दिल्ली कैपिटल्स के व्यापार और संचालन की देखरेख करने के लिए धीरज और श्रीनाथ को अपने साथ जोड़कर खुश हैं। एक टीम के रूप में हम नई रणनीति अपनाना चाहते हैं और फ्रेंचाइजी ने दो व्यक्तियों पर विश्वास दिखाया है जो इसे आगे ले जाएंगे।"

मल्होत्रा को 24 वषों से अधिक का अनुभव है। वह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) में भी काम कर चुके हैं। 

मल्होत्रा ने कहा, "मुझे गर्व महसूस हो रहा है कि दिल्ली कैपिटल्स के मालिकों ने मुझे फ्रेंचाइजी का नेतृत्व करने के लिए चुना। मेरी प्राथमिकता हमारे प्रदर्शन को बहेतर करने और प्रशंसकों से जुड़ना है। हमारे पास इस सीजन बेहतरीन टीम है जो शानदार प्रदर्शन कर सकती है।"

वह इससे पहले भी 2008 में आईपीएल के साथ जुड़े थे। तब उन्हें टूर्नामेंट निदेशक नियुक्त किया गया था। वह इसी पद पर इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) और प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) में भी काम कर चुके हैं साथ ही हॉकी इंडिया लीग में वह सलाहाकार के तौर पर भी काम कर चुके हैं।  वहीं श्रीनाथ दिल्ली कैपिटल्स से जुड़ने से पहले सनराइजर्स हैदराबाद के साथ जुड़े थे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें