विराट कोहली ने 500-1000 की नोटबंदी पर दिया बड़ा बयान, PM के बारे में बोले

Updated: Wed, Nov 16 2016 14:37 IST

16 नवंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 500-1000 के नोट बंद करने के फैसले की जमकर तारीफ की है। उन्होंने इसे भारतीय राजनीति के इतिहास का सबसे बड़ा फैसला बताया है। 

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के लिए डबल खुशी, केएल राहुल के बाद अब इस दिग्गज खिलाड़ी की होगी वापसी

विशाखापट्टनम में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले मीडिया से बातचीत में विराट कोहली ने कहा " मेरे लिए यह भारतीय राजनीतिक इतिहास का सबसे ऐतिहासिक फैसला है और वह इस फैसले की प्रशंसा करते हैं। जो हो रहा है वह अविश्वसनीय है। 

OMG: 104 साल के बाद ऑस्ट्रेलिया के साथ जुड़ा ये "खौंफनाक" रिकॉर्ड

उन्होंने नोटबंदी से जुड़ा अपना हाल ही में हुआ किस्सा भी शेयर किया। कोहली ने बताया कि मैं राजकोट में होटल का बिल देने के लिए अपने पुराने नोट दे रहा था, मैं भूल गया था यह तो अब इस्तेमाल में ही नहीं है।

बड़ी खबर: टीम इंडिया के लिए डबल खुशी, केएल राहुल के बाद अब इस दिग्गज खिलाड़ी की होगी वापसी

अपने पुराने नोटों को वो कैसे इस्तेमाल करेंगे। इस पर कोहली ने हस्ते हुए कहा कि “ वह अब अपने पुराने नोटों पर अपने ऑटोग्राफ दे सकेंगे और फिर उन्हें अपने फैंस में बांटेंगे।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 नवबंर को अचानक 500 औऱ 1000 के नोट को बंद करने का एलान किया था। 

यह भी पढ़ें: भारत के इस महान क्रिकेटर पर भी बनेगी फिल्म, उनकी पत्नि ने खोला राज

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें