Deodhar Trophy 2023: पराग डाइव लगाते हुए पकड़ा सुंदर का अद्भुत कैच, देखें वीडियो
देवधर ट्रॉफी 2023 के फाइनल में ईस्ट ज़ोन के खिलाड़ी रियान पराग (Riyan Parag) ने साउथ ज़ोन के बल्लेबाज वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) का शानदार कैच पकड़ा। पराग का ये शानदार कैच पकड़ने की वजह से सुंदर अपना खाता भी नहीं खोल पाए। क्रिकेट एसोसिएशन पुडुचेरी सीकेम ग्राउंड, पुडुचेरी में खेले जा रहे इस मैच में साउथ ज़ोन ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करना चुना था।
पारी का 44वां ओवर करने आये शाहबाज़ अहमद की तीसरी गेंद को फ्लिक करने की कोशिश कि लेकिन गेंद उनका बल्ले का बाहरी किनारा ले गयी और रियान पराग ने आगे की तरफ डाइव लगाते हुए शानदार कैच पकड़ा और सुंदर को खाता भी नहीं खोलने दिया। पराग देवधर ट्रॉफी में अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है।
फाइनल में साउथ ज़ोन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 8 विकेट खोकर 328 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन रोहन कुन्नूमल ने बनाये। उन्होंने 75 गेंद में 11 चौको और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 107 रन की शतकीय पारी खेली। उनके अलावा कप्तान मयंक अग्रवाल ने 83 गेंद में 4 चौको की मदद से 63 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 181 (152) रन की साझेदारी करते हुए टीम को बेहतरीन शुरुआत दी। वहीं नारायण जगदीसन ने भी 54(60) रन की अर्धशतकीय पारी खेली। ईस्ट ज़ोन की तरफ से रियान पराग, शाहबाज़ अहमद और उत्कर्ष सिंह ने 2-2 विकेट लिए। एक-एक विकेट मणिशंकर मुरासिंघ और आकाशदीप को मिला।
साउथ ज़ोन की प्लेइंग इलेवन: अरुण कार्तिक, मयंक अग्रवाल (कप्तान), रोहन कुन्नुम्मल, साई सुदर्शन, एन जगदीसन (विकेटकीपर), रोहित रायुडू, वाशिंगटन सुंदर, रविश्रीनिवासन साई किशोर, वासुकी कौशिक, विजयकुमार वैशाख, विधाथ कावेरप्पा।
Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule
ईस्ट ज़ोन की प्लेइंग इलेवन: अभिमन्यु ईश्वरन, उत्कर्ष सिंह, विराट सिंह, सौरभ तिवारी (कप्तान), रियान पराग, कुमार कुशाग्र (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, मणिसंकर मुरासिंह, आकाश दीप, सुदीप कुमार घरामी, मुख्तार हुसैन।