ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर सीन एबॉट और बेन मैक्डरमॉट को झटका,इस टीम ने कोरोना के कारण करार टाला

Updated: Thu, Apr 16 2020 16:08 IST
Twitter

लंदन, 16 अप्रैल | इंग्लिश काउंटी क्रिकेट क्लब डर्बीशायर ने ऑस्ट्रेलिया के सीन एबॉट और बेन मैक्डरमॉट के करार को अगले सीजन तक के लिए टाल दिया है। क्लब ने यह फैसला कोरोना वायरस के कारण लिया है। एबॉट को इस सीजन के पहले हाफ में सभी प्रारुपों में खेलना था जबकि मैक्डरमॉट को वनडे और टीम में क्लब के लिए अपनी सेवाएं देनी थी।

कोरोनावायरस के कारण इंग्लैंड में 28 मई तक के लिए पेशेवर क्रिकेट स्थगित है।

डर्बीशायर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, रेयान डकेट ने कहा, " ये काफी मुश्किल समय है और इंग्लैंड में 28 मई तक क्रिकेट गतिविधियां निलंबित होने के कारण वर्तमान स्थिति को देखते हुए 2020 में अपने क्रिकेट बजट पर ध्यान देने की जरूरत है। "

उन्होंने कहा, " इस सीजन के लिए हम सभी विक्लप खुले रखेंगे। हालांकि अभी हमें मौजूदा चुनौतियों पर ध्यान देने की जरूरत है। मैं सीन और बेन को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने मौजूदा स्थिति के परिपेक्ष्य में हमारे फैसले को समझा। "

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें