दर्द और गम से जूझने के बावजूद क्लार्क ने अविश्वसनीय साहस का प्रदर्शन किया : स्टीव स्मिथ

Updated: Sat, Jan 24 2015 14:05 IST

एडिलेड/ नई दिल्ली, 10 दिसम्बर (हि.स.) । ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने कप्तान माइकल क्लार्क की तारीफ करते हुए कहा कि फिलीप ह्यूज की मौत के गम के अलावा कमर के दर्द से भी जूझने के बावजूद कप्तान माइकल क्लार्क ने अविश्वसनीय साहस का प्रदर्शन करते हुए भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में बेहतरीन बल्लेबाजी की। कल 60 के स्कोर पर रिटायर होने के बाद क्लार्क ने आज सुबह वापसी करके 28वां टेस्ट शतक बनाया।

स्मिथ 163 रन बनाकर खेल रहे हैं। स्मिथ ने पत्रकारों से कहा, ‘‘ वह अच्छी पारी खेलना चाहता था। कुछ शाट्स खेलने में उसे तकलीफ हो रही थी लेकिन उसने इन हालात में भी उम्दा प्रदर्शन किया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ पिछले कुछ दिन में उसने जबर्दस्त साहस दिखाया है। हमारे लिये यह कठिन समय था। ह्यूज के परिवार के साथ पूरा समय बिताने के बाद क्लार्क ने जो साहस दिखाया, वह अविश्वसनीय है। वह मानसिक रूप से थका हुआ होगा।’’ अपनी पारी का श्रेय स्मिथ ने संयम को दिया। उन्होंने कहा, ‘‘ अपने कैरियर की शुरूआत में मेरे भीतर इतना संयम नहीं था जितना अब है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ मैने शुरूआत में ज्यादा शाट खेलने की कोशिश की जिससे परेशानी में पड़ गया। इसके बाद मैने संयम से खेलते हुए रन बनाये। उम्मीद है कि आगे भी ऐसा करता रहूंगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ यह मेरी सर्वश्रेष्ठ पारी नहीं है। सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक अब तक की मेरी सर्वश्रेष्ठ पारी है लेकिन हर शतक खास है। उम्मीद है कि आगे और भी शतक बना सकूंगा।’’

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें