WATCH: Devdutt Padikkal ने 5 मैच में ठोका चौथा शतक,NZ सीरीज के लिए टीम इंडिया का दरवाजा खटखटाया!

Updated: Sat, Jan 03 2026 13:51 IST
Image Source: X.Com (Twitter)

देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) ने अपने शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में एक और शतक जड़ दिया। त्रिपुरा के खिलाफ शनिवार (3 जनवरी) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कर्नाटक के लिए 120 गेंदों में 108 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 8 चौके और 3 छक्के जड़े।

पडिक्कल का मौजूदा टूर्नामेंट में चौथा शतक है और वह भी सिर्फ पांच पारियों में। अभी तक उन्होंने पांच पारियों में 102.80 की औसत से 514 रन बनाए हैं, जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 147 रन रहा है।

पडिक्कल जब बल्लेबाजी करने आए तो कर्नाटक का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 6 रन था। इसके बाद पडिक्कल ने स्मरण रविचंद्रन (60) के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 138 रन की साझेदारी की। फिर केएल राहुल (35 रन) और अभिनव मनोहर (नाबाद 79) के साथ अर्धशतकीय साझेदारियां की। जिसकी बदौलत कर्नाटक ने 7 विकेट के नुकसान पर 332 रन बनाए।

बता दें कि लिस्ट ए यानी 50 ओवर क्रिकेट में उनका रिकॉर्ड बेहतरीन रहा है। अभी तक 38 पारियों में 13 शतक और 12 अर्धशतक जड़ चुके हैं।

गौरतलब है कि भारत को 11 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे मैच की सीरीज खेलनी है, जिसके लिए फिलहाल टीम का ऐलान नहीं हुआ है। एक और शतक जड़कर उन्होंने इस सीरीज के लिए अपनी दावेदारी मजबूत की है। इस फॉर्मेट में उन्होंने भारत के लिए एक भी मैच नहीं खेला है।

पडिक्कल ने भारत के लिए दो टी-20 इंटनरेशनल और दो टेस्ट मैच खेले हैं। वह भारत के लिए आखिरी बार नवंबर 2024 में खेले थे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें