वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज से पहले देवदत्त पडिक्कल का धमाका, ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ ठोका शतक
भारत ए और ऑस्ट्रेलिया के बीच लखनऊ में खेले जा रहे अनौपचारिक टेस्ट मैच के चौथे दिन भारत ए के बल्लेबाज़ देवदत्त पडिक्कल ने शानदार शतक जड़कर हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। इस पारी ने टीम को मुश्किल हालात से बाहर निकालने में अहम भूमिका निभाई। ये पडिक्कल का सातवां प्रथम श्रेणी शतक है।
उन्होंने ये उपलब्धि 198 गेंदों का सामना करने के बाद हासिल की, जब उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ कोरी रोचिचियोली की गेंद पर एक रन लेकर शतक पूरा किया। इससे पहले, विकेटकीपर बल्लेबाज़ ध्रुव जुरेल ने भी इस मैच में शतक जमाया था। जुरेल और पडिक्कल की जोड़ी ने मिलकर भारतीय पारी को मज़बूती दी और टीम को मज़बूत स्थिति में पहुंचाया।
भारत ए की पारी उस समय संघर्ष कर रही थी, जब स्कोर 222/4 था। शुरुआती झटकों के बाद ऐसा लग रहा था कि टीम बड़ी मुश्किल में फंस सकती है। लेकिन पडिक्कल और जुरेल ने मिलकर एक सधी हुई साझेदारी निभाई। दोनों बल्लेबाज़ों ने मिलकर 200 से ज़्यादा रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की और टीम को मैच में मज़बूती से वापस ला दिया।
पडिक्कल ने अपनी पारी के दौरान बेहद संयम दिखाया। उन्होंने ज्यादातर समय गेंद को नरम हाथों से खेला, रक्षात्मक रुख अपनाया और स्ट्राइक रोटेट करके दबाव कम किया। वहीं, दूसरी ओर जुरेल ने आक्रामक खेल दिखाया और रन बनाने की गति को तेज़ रखा। कर्नाटक के युवा बल्लेबाज़ पडिक्कल ने अपने शतक तक पहुंचने के दौरान केवल नौ चौके लगाए।
Also Read: LIVE Cricket Score
जुरेल और पडिक्कल ने ये शतक लगाकर चयनकर्ताओं का ध्यान भी अपनी ओर खींचा है क्योंकि अगले महीने वेस्टइंडीज की टीम भारत दौरे पर आ रही है जहां वो दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या भारतीय चयनकर्ता इन दो खिलाड़ियों को चुनते हैं या नहीं।