क्या पूरा होगा डेवोन कॉनवे के कोच का सपना ? चाहते हैं IPL में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करे कीवी ओपनर

Updated: Mon, Jun 14 2021 11:10 IST
Image Source: Google

इंग्लैंड को उसी की धरती पर टेस्ट सीरीज में 1-0 से हराकर न्यूज़ीलैंड ने भारतीय टीम के लिए खतरे की घंटी बजा दी है। एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन कीवी टीम ने इंग्लिश टीम को 8 विकेट से हराकर सीरीज पर 1-0 से कब्जा जमाय। न्यूज़ीलैंड के लिए इस सीरीज में डेवोन कॉनवे (Devon Conway) ने शानदार प्रदर्शन किया और कीवी टीम की जीत में निर्णायक भूमिका निभाई।

इंग्लैंड को धूल चटाने के बाद कीवी टीम अब वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में भारत के खिलाफ दो-दो हाथ करती हुई नजर आएगी। भारत के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले कॉनवे के कोच ग्लेन पॉकनाल का मानना है कि अब वो दिन दूर नहीं है जब इस धाकड़ खिलाड़ी के लिए आईपीएल में भी बड़ी बोलियां लगती हुई दिखेंगी।

ग्लेन पॉकनाल डेवोन कॉनवे को आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए देखना चाहते हैं। इसके साथ ही उनका सपना रोहित शर्मा और कॉनवे को एक साथ ओपनिंग करते हुए देखना है। एक वेबसाइट के साथ बातचीत के दौरान पॉकनाल ने कहा, 'वो 2021 आईपीएल ऑक्शन में ना बिकने को लेकर ज्यादा हैरान नहीं था। उसका समय आएगा, मुझे यकीन है।'

आगे बोलते हुए पॉकनाल ने कहा, 'कॉनवे ने मध्यक्रम और सलामी बल्लेबाज के रूप में खेलकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बल्लेबाजी में बहुमुखी प्रतिभा दिखाई है। जरूरत पड़ने पर वह विकेट बचा भी सकते हैं। ये सभी आईपीएल टीमों के लिए आकर्षित करने वाला खिलाड़ी है। मुंबई इंडियंस (MI) में उन्हें रोहित शर्मा के साथ ओपन करते हुए देखना बहुत अच्छा होगा।'

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें