T20 Tri-Series: फिन एलन की रिप्लेसमेंट बने Devon Convey, न्यूजीलैंड की टीम में अचानक हुई 4 नए खिलाड़ियों की एंट्री
New Zealand T20 Squad: न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे के बीच सोमवार, 14 जुलाई से सात मैचों की टी20 ट्राई सीरीज खेली जानी है जिसके लिए न्यूजीलैंड की स्क्वाड में अचानक से चार नए खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। गौरतलब है कि कीवी टीम में चोटिल खिलाड़ी फिन एलन (Finn Allen) की जगह पर अनुभवी बल्लेबाज़ डेवोन कॉनवे (Devon Convey,) को जुड़ा गया है।
न्यूजीलैंड क्रिकेट ने खुद अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक ट्वीट साझा करते हुए फैंस को ये जानकारी दी है। उन्होंने अपने आधिकारिक बयान में ये कहा है कि ट्राई सीरीज के लिए डेवोन कॉनवे, मिशेल हे, जेम्स नीशम और टिम रॉबिन्सन को स्क्वाड में शामिल किया गया है।
गौरतलब है कि डेवोन कॉनवे को चोटिल खिलाड़ी फिन एलन की रिप्लेसमेंट के तौर पर चुना गया है, वहीं मिशेल हे, जेम्स नीशम और टिम रॉबिन्सन को माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स और रचिन रविंद्र के कवर के तौर पर जगह मिली है।
बता दें कि अमेरिका में मेजर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट खेला जा रहा है जहां न्यूजीलैंड ये सभी खिलाड़ी खेल रहे हैं। इस टूर्नामेंट का फाइनल सोमवार, 14 जुलाई को होगा जिसे ध्यान में रखते हुए न्यूजीलैंड ने ट्राई सीरीज के लिए ये कवर खिलाड़ी बुलाए हैं।
ऐसी है ट्राई सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की पूरी टीम
Also Read: LIVE Cricket Score
मिचेल सेंटनर (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, जैकब डफी, जैक फॉल्क्स, मैट हेनरी, बेवॉन जैकब्स*, एडम मिल्ने, डेरिल मिचेल, विल ओ'रूर्के, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, टिम सेफर्ट, ईश सोढ़ी, डेवोन कॉनवे, मिशेल हे, जेम्स नीशम, टिम रॉबिन्सन।