डेवोन कॉनवे हुए SA20 से बाहर, लियाम लिविंगस्टोन की हुई डरबन सुपर जायंट्स में एंट्री

Updated: Mon, Jan 05 2026 17:55 IST
Image Source: Google

SA20 लीग में डरबन सुपर जायंट्स को एक तगड़ा झटका लगा है। उनके स्टार खिलाड़ी डेवोन कॉनवे नेशनल ड्यूटी के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं जिसके चलते इंग्लैंड के विस्फोटक ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन को शेष टूर्नामेंट के लिए डरबन की टीम ने अपनी टीम में शामिल करने की घोषणा की है। डेवोन कॉनवे को न्यूजीलैंड की राष्ट्रीय टीम में चुना गया है, जो भारत के खिलाफ एक लंबी सीमित ओवरों की सीरीज़ खेलने वाली है।

इस कारण वो अब SA20 के बचे हुए मुकाबलों के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। भारत और न्यूजीलैंड के बीच ये सीरीज़ तीन वनडे मैचों से शुरू होगी, जो 11, 14 और 18 जनवरी को खेले जाएंगे। इसके बाद दोनों टीमों के बीच पांच टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले होंगे, जिनकी तारीखें 21, 23, 25, 28 और 31 जनवरी तय की गई हैं। ऐसे में कॉनवे की अनुपस्थिति डरबन सुपर जायंट्स के लिए एक बड़ा झटका होगी।

हालांकि, टीम प्रबंधन को उम्मीद है कि लियाम लिविंगस्टोन का शामिल होना इस कमी को काफी हद तक पूरा करेगा। लिविंगस्टोन अपनी आक्रामक बल्लेबाज़ी और उपयोगी गेंदबाज़ी के लिए जाने जाते हैं और सीमित ओवरों के क्रिकेट में मैच का रुख पलटने की क्षमता रखते हैं। उनकी मौजूदगी से न सिर्फ मिडिल ऑर्डर को मजबूती मिलेगी, बल्कि टीम को अतिरिक्त ऑलराउंड विकल्प भी मिलेगा, जो SA20 जैसे टूर्नामेंट में बेहद अहम होता है।

टूर्नामेंट की मौजूदा स्थिति पर नज़र डालें तो डरबन सुपर जायंट्स फिलहाल अंक तालिका में चौथे स्थान पर बनी हुई है। टीम ने अब तक पांच मुकाबले खेले हैं, जिनमें एक में जीत हासिल की है, दो मैचों में हार झेली है, जबकि दो मुकाबले बेनतीजा रहे हैं। इन नतीजों के बाद DSG के खाते में कुल आठ अंक हैं। अंक तालिका में डरबन सुपर जायंट्स इस समय जोबर्ग सुपर किंग्स, पार्ल रॉयल्स और सनराइजर्स ईस्टर्न केप से पीछे है। प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए टीम को आने वाले मैचों में लगातार अच्छे प्रदर्शन की जरूरत होगी। इसी कड़ी में DSG अपना अगला मुकाबला प्रिटोरिया कैपिटल्स के खिलाफ खेलने जा रही है। ये मैच 7 जनवरी को किंग्समीड, डरबन में आयोजित होगा। दोनों टीमों के बीच पिछला मुकाबला बिना नतीजे के समाप्त हुआ था, ऐसे में इस बार का मुकाबला रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है।

Also Read: LIVE Cricket Score
TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें