SA vs AUS 2nd T20: डेवाल्ड ब्रेविस के तूफ़ानी शतक से साउथ अफ्रीका की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 53 रन से धमाकेदार जीत, सीरीज़ 1-1 से बराबर
SA vs AUS 2nd T20 Highlights: डार्विन में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 53 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज़ 1-1 से बराबर कर दी। इस जीत के हीरो रहे युवा सनसनी डेवाल्ड ब्रेविस, जिन्होंने महज़ 41 गेंदों में अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का पहला शतक जड़कर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों को बैकफुट पर धकेल दिया।
मंगलवार, 12 अगस्त को खेले गए दूसरे टी20 में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी और शुरुआती झटकों के बाद पारी को संभाला। 44-2 के स्कोर पर क्रीज़ पर आए 22 वर्षीय ब्रेविस ने शुरुआत में संयम से खेला और फिर अपने आक्रामक अंदाज़ से दर्शकों को रोमांचित कर दिया। उन्होंने सिर्फ 56 गेंदों में नाबाद 125 रन बनाए, जिसमें 12 चौके और 8 गगनचुंबी छक्के शामिल थे।
ब्रेविस को ट्रिस्टन स्टब्स का शानदार साथ मिला और दोनों ने चौथे विकेट के लिए 126 रन की अहम साझेदारी की, जिसकी मदद से साउथ अफ्रीका ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 218 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।
साउथ अफ्रीका की पारी में ऑस्ट्रेलिया के लिए बेन ड्वारशुइस(24 रन, 2 विकेट) के आलावा बाकि सभी गेंदबाज काफि मंहगे रहे। खासकर जोश हेज़लवुड, जिन्होंने कॉर्बिन बॉश के रुप में एक विकेट तो झटका, लेकिन साथ में ही 4 ओवरों में 56 रन भी लुटाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ट्रैविस हेड (5) और कैमरून ग्रीन (9) जल्दी आउट हो गए। कप्तान मिचेल मार्श ने 13 गेंदों में 22 रन बनाए लेकिन 77-3 के स्कोर पर उनके आउट होते ही पारी बिखर गई।
टिम डेविड ने 24 गेंदों में 50 रन ठोककर कुछ उम्मीद जगाई, लेकिन 10वें ओवर में कागिसो रबाडा की गेंद पर उनका कैच आउट होते ही जीत की संभावना धुंधली हो गई। इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल (16) और एलेक्स कैरी (26) ने थोड़ी कोशिश की, लेकिन साउथ अफ्रीका के गेंदबाज़ों कॉर्बिन बॉश (3/20) और 18 वर्षीय क्वेना माफाका (3/57) ने नियमित अंतराल पर विकेट झटके।
Also Read: LIVE Cricket Score
ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 17.4 ओवर में 165 रन पर सिमट गई और साउथ अफ्रीका ने 53 रन से मुकाबला अपने नाम किया।