SA20 2025-26 के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स के युवा स्टार डेवाल्ड ब्रेविस ने इतिहास रच दिया। प्रिटोरिया कैपिटल्स के लिए खेलते हुए उन्होंने फाइनल मुकाबले में धमाकेदार शतक जड़ा और टी20 क्रिकेट का एक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले दक्षिण अफ्रीका के युवा बल्लेबाज़ डेवाल्ड ब्रेविस ने SA20 2025-26 के फाइनल मुकाबले में बल्ले से आग उगल दी। रविवार (25 जनवरी) को केपटाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में खेले गए इस खिताबी मुकाबले में प्रिटोरिया कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए ब्रेविस ने सनराइजर्स ईस्टर्न केप के खिलाफ 53 गेंदों में शतक ठोककर बड़ा इतिहास रच दिया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी प्रिटोरिया कैपिटल्स की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने सिर्फ 7 गेंदों के भीतर अपने दो विकेट गंवा दिए। ऐसे मुश्किल हालात में दूसरे ओवर में ही मैदान पर उतरे डेवाल्ड ब्रेविस पर फाइनल का दबाव बिल्कुल भी नजर नहीं आया। जहां एक ओर दूसरे बल्लेबाज़ संभलकर खेल रहे थे, वहीं ब्रेविस ने आते ही आक्रामक अंदाज़ अपनाया।
ब्रेविस ने महज 26 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और इसके बाद भी गेंदबाज़ों पर लगातार हमला जारी रखा। दूसरे छोर से विकेट गिरते रहे, लेकिन ब्रेविस अकेले दम पर स्कोरबोर्ड को आगे बढ़ाते रहे और सिर्फ 53 गेंदों में शतक जड़कर टीम को मुकाबले में बनाए रखा।
इस पारी में डेवाल्ड ब्रेविस ने 56 गेंदों में 101 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और 7 छक्के शामिल रहे। इस शतक के साथ ही वह किसी भी फ्रेंचाइजी लीग के फाइनल में शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज़ बन गए। ब्रेविस ने यह कारनामा 22 साल और 271 दिनों की उम्र में किया और ऑस्ट्रेलिया के जेक वेदराल्ड का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने 23 साल और 92 दिनों में बीबीएल फाइनल में शतक लगाया था।
हालांकि ब्रेविस के अलावा प्रिटोरिया कैपिटल्स के बाकी बल्लेबाज़ कुछ खास योगदान नहीं दे सके और पूरी टीम 158 रन ही बना सकी।
Also Read: LIVE Cricket Score
जवाब में सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 19.2 ओवर में 4 विकेट खोकर जीत दर्ज कर ली। टीम के लिए ट्रिस्टन स्टब्स ने 41 गेंदों में नाबाद 63 रन बनाए, जबकि मैथ्यू ब्रीट्ज़के ने 49 गेंदों में नाबाद 68 रन की पारी खेली। इन दोनों की सूझबूझ भरी बल्लेबाज़ी के दम पर सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने खिताबी मुकाबला अपने नाम कर लिया।