अपने तीसरे एकदिवसीय मैच की मेजबानी के लिए तैयार धर्मशाला स्टेडियम
धर्मशाला, 29 मई (आईएएनएस)|धर्मशाला स्थित हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ (एचपीसीए) का सुरम्य स्टेडियम अपने तीसरे अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय मैच की मेजबानी के लिए पूरी तरह तैयार है। एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि इसी वर्ष धर्मशाला स्टेडियम अपने तीसरे अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय और पहले अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैच की मेजबानी करेगा।
एचपीसीए के सचिव मोहित सूद ने आईएएनएस को बताया कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भारत दौरे पर आ रहे साउथ अफ्रीका की एक अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय और एक टी-20 मैच की धर्मशाला स्टेडियम में मेजबानी की मंजूरी दे दी है।
उन्होंने कहा कि मैचों की तारीख अभी निर्धारित नहीं हुई है।
भारत और साउथ अफ्रीका बीच अक्टूबर-नवंबर में चार टेस्ट, पांच वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेली जानी है।
एचपीसीए के अधिकारियों ने बताया कि आईपीएल के नौ मैचों तथा इंग्लैंड और भारत के बीच के साथ - साथ भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो अंतर्राष्ट्रीय वनडे मैचों के आयोजन के बाद धर्मशाला स्टेडियम की लोकप्रियता पूरी दुनिया में फैल चुकी है।
एजेंसी