अंजिक्य रहाणे की जगह ये खिलाड़ी बना मुंबई की टीम का कप्तान, जानें वजह
25 सितंबर,(CRICKETNMORE)। तेज गेंदबाज धवल कुलकर्णी को विजय हजारे ट्रॉफी में अगले दो मैचों के लिए मुंबई की टीम का कप्तान बनाया गया है। मौजूदा कप्तान अंजिक्य रहाणे समेत तीन खिलाड़ी बोर्ड अध्यक्ष इलेवन और टीम इंडिया के मुकाबलों के लिए टीम से अलग हो रहे हैं।
विजय हजारे ट्रॉफी में अब तक गए तीन मैचों में मुंबई की टीम ने बड़ौदा, कर्नाटक और रेलवे के खिलाफ शानदार जीत हासिल की है। सोमवार को बेंगलुरु में विदर्भ के खिलाफ होने वाला उसका चौथा मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था।
मुंबई अपना अगला मैच 28 सितंबर को पंजाब के खिलाफ खेलेगी, लेकिन इस मुकाबले में कप्तान अंजिक्य रहाणे, पृथ्वी शॉ और श्रेयस अय्यर नहीं खेलेंगे। श्रेयस औऱ पृथ्वी बोर्ड अध्यक्ष इलेवन की टीम का हिस्सा हैं। जबकि रहाणे को टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया के साथ जुड़ेंगे।
गौरतलब है कि टीम इंडिया 4 अक्टूबर से वेस्टइंडीज के खिलाफ राजकोट में अपना पहला टेस्ट मैच खेलेगी। खबरों के अनुसार रहाणे को 30 सितंबर तक राजकोट पहुंचने के लिए कहा गया है।