19 अप्रैल, मोहाली (CRICKETNMORE)। किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच के दौरान ओपनर करने आए शिखर धवन चोटिल हो गए हैं। पहली ही ओवर में शिखर धवन चोट खा बैठे जिसके कारण वो रिटायर्ड हर्ट हो गए हैं। स्कोरकार्ड
ऐसे में अब फैन्स के लिए यह चिंता का विषय है कि क्या धवन आईपीएल में आगे खेल पाएगें या नहीं।शिखर धवन पहली ही गेंद पर रिटायर्ड हर्ट हो गए हैं। आईपीएल के 8 कप्तानों की हॉट वाइफ्स और गर्लफ्रेंड,देखें PICS
शिखर धवन को लेकर आई ये अपडेट्स, जाने►
शिखर धवन के चोट को लेकर केन विलिय़मसन ने मैच के बाद बात करते हुए कहा कि ' धवन की चोट ज्यादा गंभीर नहीं है और अगले मैच से पहले वो फिट हो जाएगें।'
गौरतलब है कि गंभीर को पहली ही गेंद पर चोट लग गई थी जिसके कारण उनको बल्लेबाजी छोड़ मैदान से बाहर जाना पड़ा था। किंग्स इलेवन पंजाब के मैच के दौरान शिखर धवन फिर वापस बल्लेबाजी करने नहीं आ सके थे। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का अगला मैच अब 22 अप्रैल को सीएसके के खिलाफ है।