BREAKING: दिल्ली वनडे में आज टूट रहे हैं ये सारे रिकॉर्ड, धोनी के नाम होगा यह नया किर्तीमान

Updated: Thu, Oct 20 2016 14:03 IST
दिल्ली वनडे: धौनी और गुपटिल की निगाह रिकॉर्डबुक पर ()

नई दिल्ली, 20 अक्टूबर | भारत की सीमित ओवरों की टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी और न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुपटिल गुरुवार को फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेलने उतरेंगे तो उनकी निगाह अपने लिए एक नया मुकाम हासिल करने पर होगी। युवराज सिंह की वापसी का रास्ता खुला ब्रेकिंग न्यूज

गुपटिल जहां पांच हजार एकदिवसीय रन बनाने वाले पांचवें कीवी बल्लेबाज बनना चाहेंगे वहीं धौनी एकदिवसीय मैचों में 9000 रनों का आंकड़ा पार करना चाहेंगे। इसके लिए उन्हें 61 रनों की जरूरत है।

लाइव स्कोर: दिल्ली वनडे, भारत बनाम न्यूजीलैंड

गुपटिल से अधिक रन रास टेलर (5707), ब्रेंडन मैक्लम (6083), नेथन एस्टल (7090) और स्टीवन फ्लेमिंग (8007) ने ही बनाए हैं। यही नहीं, अगर धौनी इस मैच में सात छक्के लगा लेते हैं तो वह एकदिवसीय क्रिकेट में 200 छक्के लगाने वाले पहले भारतीय बन जाएंगे।

OMG: दिल्ली वनडे से पहले भारतीय टीम ने किया ऐसा, न्यूजीलैंड खेमा हुआ खामोश

अगर धौनी ऐसा नहीं भी कर सके और सिर्फ तीन छक्के लगाने में सफल रहे तो वह सचिन तेंदुलकर के सबसे अधिक 195 छक्कों के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे। भारतीय टीम ने बीत 11 साल में फिरोजशाह कोटला मैदान पर एक भी एकदिवसीय मैच नहीं गंवाया है। ऐसे में धौनी के सामने इस रिकॉर्ड को भी बरकरार रखने की चुनौती होगी।

BREAKING: प्रधानमंत्री मोदी देखेंगें भारत का मैच, दिया गया निमंत्रण

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें