धोनी-ब्रावो ने अपनी मर्जी से ही ले लिया DRS, जडेजा की अनदेखी पर फैंस हो गए आग बबूला
आईपीएल 2022 के 29वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 3 विकेट से हराकर अंक तालिका में पहला स्थान हासिल कर लिया है। डेविड मिलर जीत के हीरो रहे जिन्होंने 51 गेंदों में 94 रनों की करिश्माई पारी खेलकर अपनी टीम को हारी हुई बाज़ी जितवा दी। हालांकि, इस हार के बाद सोशल मीडिया पर ड्वेन ब्रावो और एमएस धोनी को काफी ट्रोल किया जा रहा है।
दरअसल, इस मैच के दौरान एक पल ऐसा भी आया था जब धोनी और ब्रावो ने जडेजा की सलाह लिए बिना ही DRS लेने का फैसला कर लिया। धोनी ने इस सीज़न के शुरू होने से पहले सीएसके की कप्तानी छोड़ दी थी और जडेजा को कप्तानी सौंपी गई थी लेकिन अब तक खेले गए सभी मुकाबलों में ऐसा बिल्कुल भी नहीं लगा है कि धोनी ने कप्तानी छोड़ दी है क्योंकि जडेजा से ज्यादा वो ऑनफील्ड बदलाव करते दिखे हैं।
ऐसे में कप्तान जडेजा की कप्तानी अब तक ना के बराबर ही दिखी है। गुजरात के खिलाफ मुकाबले में एक ऐसा नज़ारा भी देखने को मिला जिसके बाद ब्रावो और धोनी ट्रोल हो रहे हैं। ये घटना गुजरात की पारी के 17वें ओवर में घटित हुई जब ब्रावो को यकीन था कि उन्होंने गुजरात टीम के स्टैंड-इन कप्तान राशिद खान को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया है, लेकिन मैदानी अंपायर ने राशिद को नॉटआउट दे दिया।
Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड
ब्रावो डीआरएस लेना चाहते थे लेकिन उन्होंने अपने कप्तान जडेजा से पूछने के बजाय धोनी के पास गए और बात करने के बाद, धोनी ने उन्हें डीआरएस लेने के लिए कहा।आम तौर पर, अंपायर थर्ड अंपायर को रैफर करने से पहले कप्तान के इशारे का इंतज़ार करते हैं लेकिन इस बार उन्होंने ब्रावो को अपने कप्तान से परामर्श किए बिना ही डीआरएस के लिए जाने की अनुमति दे दी। यही कारण है कि फैंस जडेजा की अनदेखी पर भड़के हुए हैं। आइए देखते हैं कि फैंस किस तरह से अपनी भड़ास निकाल रहे हैं।