धोनी खेल सकते हैं सिडनी टेस्ट !

Updated: Mon, Feb 09 2015 15:19 IST

ऩई दिल्ली/2  जनवरी (CRICKETNMORE) । मेलबर्न टेस्ट के बाद टेस्ट क्रिकेट से सन्यास लेने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी सिडनी में होने वाले चौथे और आखिरी टेस्ट मैच में हिस्सा ले सकते हैं। इसकी पुष्टि टीम डायरेक्टर रवि शास्त्री ने करी है। 

दैनिक भाष्कर दो दिए एक इंटरव्यू में रवि शास्त्री ने कहा कि अगर परिस्थितियां बनी तो धोनी फिर से मैदान पर उतर सकते हैं। शास्त्री ने कहा की धोनी को सिडनी टेस्ट के लिए स्टैंड बाय विकेटकीपर के तौर पर रखा गया है। धोनी के संन्यास के बाद अब रिद्धिमान साहा को टीम में शामिल किया गया है। इसका मतलब यह है कि अगर सिडनी टेस्ट से पहले किसी कारण साहा चोटिल हो जाते है तो धोनी विकेटकीपिंग करेंगे।  

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई भारतीय टीम में दो खिलाड़ी ऐसे हैं जो बल्लेबाजी के साथ विकेटकीपिंग भी कर सकते हैं। नमन ओझा और लोकेश राहुल बल्लेबाजी के साथ-साथ अच्छी विकेटकीपिंग भी कर सकते हैं। 

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें