कप्तान धोनी से हुई गलती, कप्तानी में कर दी ऐसी बचकानी भूल
4 अप्रैल, चेन्नई (CRICKETNMORE)। आईपीएल के 5वें मैच में केकेआर की टीम ने सीएसके के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 202 रन बनाए। स्कोरकार्ड
केकेआर के तरफ से आंद्रे रसल ने कमाल किया और शानदार 88 रन की धमाकेदार पारी खेली। अपनी पारी में आंदे रसल ने 11 छक्के और एक चौके जमाए। आंद्रे रसल चेन्नई के हर एक गेंदबाजों की जमकर खबर रहे रहे थे।
यहां तक की सर्वश्रेष्ठ कप्तान के तौर पर जाने जाने वाले धोनी की कप्तानी भी आंद्रे रसल की बल्लेबाजी के सामने फेल साबित हो गई। धोनी लगातार आद्रे रसल के सामने तेज गेंदबाजों से गेंदबाजी करा रहे थे जिसे रसल आसानी के साथ खेल रहे थे।
आईपीएल के 8 कप्तानों की हॉट वाइफ्स और गर्लफ्रेंड,देखें PICS
हर कोई धोनी की कप्तानी को लेकर सवाल खड़े करने लगा। यहां तक कि कमेंट्री कर रहे आकाश चोपड़ा ने ये भी कहा कि' उन्हें समझ में ये नहीं आया कि धोनी ने हरभजन सिंह जैसे दिग्गज स्पिनर से गेंदबाजी क्यों नहीं कराई'
गौरतलब है कि हरभजन सिंह ने आज के मैच में केवल 2 ओवर की गेंदबाजी की और 11 रन देकर एक विकेट भी लिए। आपको बता दें कि ड्वेन ब्रावो आज अपनी गेंदबाजी में पूरी तरह से फ्लॉप रहे और 3 ओवर में 50 रन दे डाले।