आईसीसी वन डे टीम के कप्तान बने धोनी

Updated: Tue, Feb 10 2015 13:51 IST

 नई दिल्ली, 05 नवंबर (हि.स.) । भारत के किसी भी खिलाड़ी को भले ही आईसीसी टेस्ट टीम में जगह न मिली हो, लेकिन आईसीसी ने भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी को अपनी वन डे टीम का कप्तान बनाया है। भारत के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले की अध्यक्षता वाली आईसीसी क्रिकेट समिति ने बुधवार को वन डे और टेस्ट टीम के 12 खिलाड़ियों की घोषणा की।

2014 के प्रदर्शन के आधार पर वन डे टीम के लिए धोनी को कप्तान नामांकित किया गया, जबकि विराट कोहली और मोहम्मद शामी को एकादश में जगह दी गई है। रोहित शर्मा को बारहवां खिलाड़ी नामांकित किया गया है। धोनी लगातार सातवें साल आईसीसी की वन डे टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं।
वन डे की 12 सदस्यीय टीम में चार भारतीय, तीन दक्षिण अफ्रीकी, दो ऑस्ट्रेलियाई और एक-एक पाकिस्तानी और श्रीलंकाई खिलाड़ी शामिल है।

आईसीसी की 2014 की वन डे टीम:

मोहम्मद हफ़ीज़, क़्विनटॉन डे कॉक, विराट कोहली, जॉर्ज बेली, एबी डीविलियर्स, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), ड्वेन ब्रैवो, जेम्स फॉकनर, डेल स्टेन, मोहम्मद शमी, अजंता मेंडिस, रोहित शर्मा।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें