BREAKING: धोनी ने तोड़ दिया ऐतिहासिक रिकॉर्ड, बने सबसे महान कप्तान

Updated: Mon, Oct 17 2016 00:34 IST

17 अक्टूबर, धर्मशाला (CRICKETNMORE)। धर्मशाला में खेले गए पहले वनडे में भारत की टीम ने शानदार जीत दर्ज की। इसके साथ ही धोनी की कप्तानी में भारत की टीम ने 108वीं मैच में जीत दर्ज की है। एलन बॉर्डर को पीछे छोड़कर धोनी वन डे क्रिकेट इतिहास के दूसरे सबसे सफल कप्तान बन जाएंगे।

OMG: न्यूजीलैंड के टॉम लैथम ने रचा इतिहास, वनडे क्रिकेट में ऐसा कोई भी भारतीय नहीं कर पाया है

धोनी ने वनडे क्रिकेट में कप्तान के तौर पर सर्वाधिक मैच जीतने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के एलन बॉर्डर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। धोनी के खाते में अब 108 जीत दर्ज है।एलन बॉर्डर ने कप्तान के तौर पर 107 मैच ऑस्ट्रेलिया को जीताई थी। 

BREAKING: चैंपियन ब्रावो भारत की इस मशहूर अभिनेत्री को डेट कर रहे हैं

धोनी ने धर्मशाला के मैच को मिलाकर 195 मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी की है। जिसमें 108 मैचों में टीम इंडिया ने जीत हासिल की है जबकि 72 मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा है। 4 मैच टाई हुए और 11 मैच बनेतीजा रहे। वहीं ऑस्ट्रेलिया को पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले एलन बॉर्डर 178 मैचों में टीम की कप्तानी की है। जिसमें से 107 मैचों में टीम ने जीत दर्ज की जबकि 67 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा। 1 मैच टाई और 3 मैच बनेतीजा रहे। 

इस मामले में सबसे आगे ऑस्ट्रेलिया को दो बार वर्ल्ड कप जीतानें वाले दिग्गज क्रिकेटर रिकी पोंटिंग है।पोंटिंग की कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई टी ने 230 मैच खेले। जिसमें से 165 मैचों में टीम ने जीत दर्ज की जबकि केवल 51 मैचों में हार हाथ लगी। उनका यह रिकॉर्ड टूटना काफी मुश्किल लगता है।

धोनी सबसे ज्यादा वन डे मैचों में टीम कि कप्तानी करने के मामले में रिकी पोटिंग (230 मैच) और स्टीफन फ्लेमिंग (218) मैच के बाद तीसरे नंबर पर हैं।

BREAKING: अमित मिश्रा ने तोड़ा अश्विन का रिकॉर्ड, बने अश्विन से बड़े गेंदबाज

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें