धोनी के संन्यास का फैसला हैरान करने वाला था : विराट कोहली
नई दिल्ली, 05 जनवरी (CRICKETNMORE) । महेंद्र सिंह धोनी के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने पर उनकी जगह कप्तान बने विराट कोहली ने कहा है कि धोनी के संन्यास का फैसला हैरान करने वाला था। कोहली ने बताया कि, ''मेलबर्न टेस्ट मैच के बाद जब हम कपड़े बदल रहे थे और अपना-अपना सामान पैक रहे थे उसी समय धोनी ने संन्यास का ऐलान किया था। हमें पता ही नहीं था कि हम क्या प्रतिक्रिया दें। धोनी के इस फैसले से हम सब चौंक गए सब कुछ बहुत अचानक हुआ, हमें इसका कुछ अंदाजा तक नहीं था।''
कोहली के मुताबिक, ''धोनी के लिए यह एक बेहद भावुक क्षण था। इसके साथ ही यह मेरे और उन युवा खिलाड़ियों (जिनमें मैं भी शामिल हूं) के लिए भी यह बेहद भावुक कर देने वाला पल था, जिन्होंने धोनी की कप्तानी में अपने करियर की शुरुआत की।'' विराट ने कहा कि, जब तक धोनी टीम के साथ हैं वह लगातार धोनी की सलाह लेते रहेंगे।
विराट के अनुसार, ''मैं हमेशा धोनी से मशविरा लेना पसंद करता हूं क्योंकि उन्हें अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के सभी संस्करणों में कप्तानी करने का बड़ा अनुभव हासिल है। मुझे उम्मीद है कि मैं भी धोनी की तरह ही शांत रहूंगा। हर किसी का अपना अलग तरीका होता है लेकिन जब तक आप दूसरों से सकारात्मक चीजें लेते रहते हैं आप लगातार सुधार करते रहते हैं। ''
कोहली ने कहा कि, भारत के कप्तान के तौर पर आने वाली चुनौतियों का अंदाजा उन्हें अच्छे से पता है और वह अपने इस काम को शांति से पूरा करने की कोशिश करूंगा।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द