T20 World Cup: धोनी के टीम इंडिया का मेंटर बनने के बाद सुनील गावस्कर ने जताई ये चिंता,कहा- मैं प्रार्थना करता हूं

Updated: Thu, Sep 09 2021 13:12 IST
Image Source: Google

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने पूर्व खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के इस साल होने वाले आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के मेंटर बनाए जाने पर खुशी जाहिर की है। हालांकि, उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है धोनी का रणनीति और टीम चयन को लेकर टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री के साथ टकराव नहीं होगा। भारत ने टी-20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम घोषित कर दी है। इस दौरान उन्होंने इस टूर्नामेंट के लिए धोनी को मेंटर बनाने की भी घोषणा की।

गावस्कर ने आजतक से कहा, "धोनी के नेतृत्व में भारत ने 2011 वर्ल्ड कप जीता और चार साल पहले उन्होंने 2007 में टी-20 वर्ल्ड कप जीता था। उनकी नियुक्ति होना भारत के लिए फायदेमंद होगा।"

उन्होंने कहा, "एक समय था जब तत्कालीन कोच जॉन राइट थोड़े नर्वस रहते थे। उन्हें लगता था कि मैं उनकी जगह लूंगा। लेकिन शास्त्री को पता है कि धोनी को कोचिंग में कम रूचि है। अगर साझेदारी अच्छी रही तो भारत को इससे फायदा होगा।"

गावस्कर ने कहा, "अगर रणनीति और टीम चयन को लेकर कुछ भिन्नता रही तो इसका असर टीम पर पड़ सकता है। लेकिन धोनी की नियुक्ति होना टीम इंडिया के लिए बड़ा बूस्ट है। उनके पास काफी अनुभव है और वह सब जानते हैं। जब धोनी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सक्रिय थे तो उनसे बड़ा कोई खिलाड़ी नहीं था।"

पूर्व कप्तान ने कहा, "धोनी की नियुक्ति अच्छी खबर है लेकिन मैं बस प्रार्थना कर रहा हूं कि कोई टकराव नहीं हो।"

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

गावस्कर ने कहा कि उन्हें शक है कि सीनियर स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को अंतिम एकादश में जगह दी जाएगी जिन्होंने जुलाई 2017 से टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें