सुनील गावस्कर ने कहा, धोनी ने फैन फॉलोइंग के मामले में सचिन-कोहली को पीछे छोड़ा,उनसे पूरा भारत..
भारत के पूर्व बल्लेबाज सुनील गावस्कर का मानना है कि फैन फॉलोइंग और प्रसिद्धि के मामले में पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी ने सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया। रविवार को खेले गए आईपीएल 2020 के पहले मैच में उन्होंने 437 दिनों के बाद पर कदम रखा और टीवी पर मैच देख रहे दर्शकों ने उनका जमकर स्वागत किया।
गावस्कर ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा, "जैसा कि हम सब जानते है की धोनी रांची से आते है और वहां क्रिकेट को लेकर कोई सभ्यता नहीं है लेकिन धोनी को पूरा भारत प्यार करता है। तेंदुलकर के पास मुंबई और कोलकाता के लोग है। कोहली को बैंगलोर और दिल्ली वाले चाहते है। लेकिन जब धोनी की बात करते हो तो ऐसा लगता है मानो उनको पूरा भारत प्यार करता है।"
आईपीएल के पहले मैच में धोनी सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आये और उन्हें ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिला। हालांकि उनकी टीम ने मुंबई इंडियंस को 5 विकेटों से हराकर आईपीएल 2020 में अपने अभियान की शुरुआत जीत से की है।
धोनी ने वही किया जो वह टीम इंडिया का कप्तान रहते हुए करते हुए आए थे। उन्होंने पहली बार चेन्नई के लिए खेल रहे इंग्लैंड के युवा ऑलराउंडर को बल्लेबाजी में प्रमोट कर खुद से पहले बल्लेबाजी करने उतरा। कुरेन उनकी उम्मीद पर खरे उतरे और 6 गेंदों में ताबड़तोड़ 18 रन बनाए।