Dhruv Jurel ने डाइव लगाकर पकड़ा Joe Root का करिश्माई कैच, 105 रन की पारी का ऐसे हुआ अंत; देखिए VIDEO

Updated: Mon, Aug 04 2025 00:32 IST
Image Source: X

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांचवें टेस्ट में ध्रुव जुरेल ने एक ऐसा कैच लपका जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया। ये उस वक्त आया जब जो रूट अपनी लय में खेल रहे थे और मैच को इंग्लैंड की झोली में डालते दिख रहे थे। इंग्लैंड की पारी एक समय में दबाव में थी लेकिन रूट ने जिम्मेदारी से मोर्चा संभाला था। तभी हुआ कुछ ऐसा जिसने भारत को बड़ी राहत दी और रूट की पारी को एक झटके में रोक दिया।

लंदन के ओवल मैदान पर खेले जा रहे इंडिया-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज़ के आखिरी और निर्णायक मुकाबले में ध्रुव जुरेल ने ऐसा कैच पकड़ा जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया। इंग्लैंड को जीत के लिए 374 रन का टारगेट मिला है। और जो रूट ने मोर्चा संभालते हुए 105 रनों की जबरदस्त पारी खेली।

रूट ने हैरी ब्रूक के साथ मिलकर 195 रनों की पार्टनरशिप की और टीम इंडिया को बैकफुट पर धकेल दिया। उन्होंने 69वें ओवर में अपना शतक पूरा किया और शतक के बाद सफेद हेडबैंड पहनकर पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर ग्राहम थोर्प को ट्रिब्यूट भी दिया।

लेकिन जैसे ही ब्रूक और जैकब बेथेल आउट हुए, रूट थोड़ा प्रेशर में दिखे। फिर 73वें ओवर में प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर उन्होंने शरीर से दूर शॉट खेला और बल्ले का किनारा लग गया। गेंद हवा में उड़ी और विकेट के पीछे ध्रुव जुरेल ने डाइव लगाकर करिश्माई कैच लपक लिया।

जुरेल का यह कैच सिर्फ रूट की पारी का अंत नहीं था, बल्कि भारत के लिए एक बड़ी राहत भी था। 152 गेंदों में 105 रन बनाकर लौटे रूट के चेहरे पर भी इस कैच के बाद निराशा साफ झलक रही थी।

VIDEO:

मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच के चौथे दिन के अंत तक दूसरी पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 339 रन बना लिए हैं। हालांकि खराब रोशनी और बारिश के कारण चौथे दिन का खेल तय समय तक नहीं हो सका। अब आखिरी दिन इंग्लैंड को जीत के लिए 35 रन वहीं भारत को 4 विकेट की दरकार है।  

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें