IND vs WI: विकेटकीपिंग में ऋषभ पंत से काफी आगे हैं ध्रुव जुरेल, नहीं यकीन तो देख लो ये VIDEO
ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में भारतीय विकेटकीपर ध्रुव जुरेल को गुरुवार, 2 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में खेलने का मौका मिला और उन्होंने पहले ही दिन अपनी विकेटकीपिंग से हर किसी को अपना दीवाना बना लिया। जुरेल ने कई शानदार कैच तो लपके ही लेकिन इसके अलावा भी उन्होंने अपनी विकेटकीपिंग से कई रन बचाए।
मैच के दूसरे ही ओवर में, जुरेल ने एक अविश्वसनीय कैच लपका और दिखाया कि वो कितने अच्छे विकेटकीपर हैं। इसके बाद भी जुरेल नहीं रुके और स्टंप के पीछे अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए जसप्रीत बुमराह की गेंद पर जॉन कैंपबेल का एक और कैच लपका। इस दौरान उन्होंने बुमराह की एक काफी ज्यादा स्विंग होती गेंद को भी हवा में छलांग लगाकर रोका। उनकी छलांगें देखकर हर कोई उनका फैन हो गया।
इस मैच की बात करें तो भारत के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम पहली पारी में 162 रनों पर ऑलआउट हो गई। इसके साथ ही चायकाल की घोषणा भी हो गई। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम पूरे दो सत्र तक भी मैदान पर नहीं टिक सकी।
Also Read: LIVE Cricket Score
वेस्टइंडीज के लिए टॉप स्कोरर रहे जस्टिन ग्रीव्स ने 48 गेंद में 32 रन की पारी खेली। वहीं शाई होप ने 36 गेंद में 26 रन और कप्तान रोस्टन चेज ने 43 गेंद में 24 रन बनाए। कैरेबियाई टीम के पांच खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके। भारत के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए मोहम्मद सिराज ने 4 विकेट, जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट, कुलदीप यादव ने 2 विकेट औऱ वॉशिंगटन सुंदर ने 1 विकेट अपने खाते में डाला।