क्या सच में MS DHONI ने मुक्का मारकर तोड़ा था टीवी? RCB vs CSK मैच के बाद जो हुआ था वो हरभजन सिंह से सुनिए
IPL 2024 का 68वां मुकाबला, चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम आमने-सामने थी। ये मैच जो भी टीम जीतती वो प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करती ऐसे में माहौल में काफी टेंशन थी। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया ये मैच आरसीबी ने सीएसके को 27 रनों से हराया और प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करते हुए खूब जश्न मनाया। इसी बीच महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) काफी नाराज दिखे और विपक्षी खिलाड़ियों से बिना हाथ मिलाए ही मैदान से लौट गए।
धोनी का ऐसा रिएक्शन देख तब सोशल मीडिया पर काफी बवाल मचा था। फैंस ये पूछ रहे थे कि धोनी ने आखिरी विपक्षी टीम के साथ हाथ क्यों नहीं मिला। खैर ये बात काफी पुरानी हो गई, लेकिन एक बार फिर तब सुर्खियों में आई जब सुशांत मेहता नाम के पत्रकार ने ये दावा किया कि धोनी आरसीबी से मिली हार के बाद इतना गुस्सा थे कि उन्होंने मुक्का मारकर एक टीवी ही तोड़ दिया। सुशांत मेहता का ये दावा हरभजन सिंह का नाम लेते हुए किया गया था और अब भज्जी का इस मामले पर पूरा कमेंट सामने आया है।
सुशांत मेहता के साथ ही बातचीत करते हुए हरभजन सिंह ने इस घटना पर अपनी बात रखी थी। उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि आरसीबी सेलिब्रेट कर रही थी और उनका पूरा हक बनता है जिस तरह से वो जीते थे। मैं वहां पर मौजूद था, मैं ऊपर से नीचे देख रहा था। आरसीबी जश्न मना रही थी और सीएसके की टीम ने इस दौरान लाइन लगा ली थी उनसे हाथ मिलाने के लिए।'
वो आगे बोले, 'वहां आरसीबी की टीम लेट हो गई। ऐसे में जब वो सेलिब्रेट करके आए तब तक धोनी अंदर चले गए और उन्होंने ड्रेसिंग रूम से पहले जो स्क्रीन है उस पर मुक्का भी मारा। मैं वो देख रहा था, लेकिन ठीक है जीत हार में ये होता है। वो उनकी एक सोच थी और वो वहां से चले गए।'
गौरतलब है कि यहां हरभजन सिंह ने सीएसके और आरसीबी के बीच हुए मुकाबले के बाद का पूरा वाक्या बताया, लेकिन उन्होंने ये बिल्कुल नहीं कहा कि धोनी ने मुक्का मारकर कोई टीवी तोड़ दिया। ऐसे में ये साफ है कि पत्रकार के द्वारा सोशल मीडिया पर नमक मिर्ची लगाकर हरभजन सिंह के कमेंट को रखा गया जिससे फैंस के बीच ये चर्चा का विषय बन सके।