VIDEO: नियम के अनुसार नॉटआउट थे विराट कोहली , जानें क्या कहता है MCC का रूल

Updated: Sat, Feb 18 2023 15:12 IST
virat Kohli dismissal

IND vs AUS Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टेस्ट मैच में विराट कोहली जिस तरह से आउट दिए गए उसको लेकर विवाद हो रहा है। विराट कोहली ने Kuhnemann की गेंद पर LBW आउट होने से पहले 44 रनों की पारी खेली थी। विराट कोहली को ऑनफील्ड अंपायर नीतिन मेनन ने LBW आउट दिया था। हालांकि, ऑनफील्ड अंपायर के इस फैसले के खिलाफ जाकर किंग कोहली ने रिव्यू लेने का फैसल किया था।

विराट कोहली को पूरा यकीन था गेंद पैड पर टकराने से पहले उनके बल्ले से टकराई है। हालांकि, रिप्ले में देखने पर ऐसा पता चला कि गेंद ने एकसाथ ही बल्ले और पैड दोनों के स्पर्श किया है। थर्ड अंपायर ने ऑनफील्ड अंपायर के साथ जाने का फैसला करते हुए विराट कोहली को आउट दिया। अब फैंस के मन में विराट कोहली को इस तरह से आउट दिए जाने के बाद तमाम सवाल हैं।

इन तमाम सवालों का जवाब हम MCC (Marylebone Cricket Club) के 36.2.2  के नियम के अनुसार देने की कोशिश करेंगे। MCC के नियम के अनुसार अगर गेंद बैट और पैड दोनों से एकसाथ टकरा रही होती है तो ऐसी स्थिति में ये माना जाएगा कि गेंद पहले बैट से टकराई है। इन हालातों में बल्लेबाजों को नॉटआउट दिया जाना चाहिए।

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

बता दें कि आउट होने के बाद विराट कोहली का रिएक्शन देखने लायक था। विराट कोहली ड्रेसिंग रूम में जाकर जब राहुल द्रविड़ के साथ रिप्ले देखते हैं तब उनका गुस्सा स्क्रीन पर कैद हो जाता है। विराट कोहली काफी ज्यादा नाखुश थे उनके चेहरे के भाव साफ-साफ उनकी झल्लाहट को दर्शा रहे थे। वहीं अगर मैच की बात करें तो टीम इंडिया ने खबर लिखे जाने तक 8 विकेट के नुकसान पर 206 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया टीम की पहली पारी 263 रनों पर सिमट गई थी। ऑस्ट्रेलिया के लिए उस्मान ख्वाजा ने सबसे ज्यादा 81 रनों की पारी खेली वहीं टीम इंडिया के लिए मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें