क्या IPL डेब्यू पर आउट होने के बाद रो पड़े थे वैभव सूर्यवंशी? अब खुद बताया सच; देखिए VIDEO
Vaibhav Suryavanshi Cry After Getting Out: राजस्थान रॉयल्स(RR) के 14 साल के युवा बल्लेबाज़ वैभव सूर्यवंशी(Vaibhav Suryavanshi) ने अपने आईपीएल(IPL) डेब्यू के वक्त रोने की खबरों को गलत बताया है। उनका कहना है कि वो आउट होने के बाद इसलिए आंखें मसलते दिखे थे क्योंकि तेज़ लाइट से आंखों में जलन हो गई थी, न कि वो रो रहे थे। उन्होंने खुद बताया कि लोगों को गलतफहमी हो गई थी।
राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल 2025 में डेब्यू करने वाले वैभव सूर्यवंशी ने एक खास बातचीत में बताया कि डेब्यू मैच में आउट होने के बाद वो नहीं रोए थे, जैसा कि लोग समझ बैठे थे। दरअसल, जब वो आउट होकर वापस लौट रहे थे तो उन्होंने स्क्रीन की तरफ देखा, और तेज़ लाइट आंखों पर पड़ी, जिससे थोड़ी जलन होने लगी।
राजस्थान रॉयल द्वारा उनके सोशल मीडिया अकांउट पर शेयर की गई वीडियो में पंजाब किंग्स के मुशीर खान के सवाल पर सूर्यवंशी ने हंसते हुए कहा “अरे कब रोया मैं यार? आंख बहुत दर्द कर रही थी। जैसे ही आउट हुआ, स्क्रीन की तरफ देखा, सीधा आंख में लाइट पड़ी। अब बाहर गया तो लोग पूछने लगे रो क्यों रहा था? अरे मैं नहीं रोया था।”
VIDEO:
14 साल के इस बल्लेबाज़ ने अब तक 6 मैचों में 195 रन बनाए हैं, 32.5 की औसत और 219.1 के स्ट्राइक रेट से। राजस्थान भले प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई हो, लेकिन सूर्यवंशी ने अपने खेल से सभी का दिल जीत लिया है।
बात करें राजस्थान रॉयल की तो राजस्थान इस सीजन अपना आखिरी मुकाबला 20 मई को चन्नई के खिलाफ खेलेगा। राजस्थान इस मुकाबले को जीतकर अपने सीजन का अंत करना चाहेगा।