WC 2019: रोहित शर्मा,क्रिस गेल के छक्कों का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने के बात इयोन मोर्गन ने कही बड़ी बात
मैनचेस्टर, 19 जून (CRICKETNMORE)| इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन ने अफगानिस्तान के खिलाफ मिली 150 रनों की जीत में अहम भूमिका निभाते हुए शानदार शतक जड़ा। मॉर्गन ने 17 छक्कों की मदद से 148 रन बनाए और पहली पारी में इंग्लैंड को 397 के स्कोर तक पहुंचाया।
वह एक वनडे मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज भी बन न गए हैं। इस मामले में उन्होंने रोहित शर्मा,क्रिस गेल और एबी डी विलियर्स का रिकॉर्ड तोड़ा,जिन्होंने एक वनडे मैच में 16 छक्के जड़ने का कारनामा किया है।
जवाब में अफगानिस्तान की टीम कुछ खास नहीं कर पाई और उसने निर्धारित 50 ओवर में आठ विकेट खोकर 247 रन बनाए।
मॉर्गन ने मैच के बाद कहा, "आज का दिन हमारे लिए शानदार रहा। विकेट बहुत अच्छी थी। मैं समझता हूं कि हमारे सलामी बल्लेबाजों ने जिस तरह की शुरुआत दिलाई उससे सब शुरू हुआ। जॉनी बेयरस्टो और जोए रूट ने शानदार प्रदर्शन किया और फिर हमने एक दांव खेला जो सही पड़ा।"
मॉर्गन ने कहा, "मैंने कभी भी नहीं सोचा था कि यह मेरा दिन होगा। मेरी पीठ में पेरशानी और ऐसा लग रहा है कि मैं बूढ़ा हो रहा हूं। ड्रेसिंग रूम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो इस तरह की पारी खेल सकते हैं, लेकिन युवाओं की बराबरी करना शानदार है। मैंने सच में यह नहीं सोचा था कि मैं इस तरह से बल्लेबाजी कर पाऊंगा।"
अपनी 71 गेंदों की पारी के दौरान मार्गन ने वनडे में 200 छक्कों के आंकड़े को पार किया। उन्होंने अपने करियर का 13वां शतक लगाया।
इंग्लैँड का अगला मैच 21 जून को श्रीलंका से होगा।