BCCI ने IPL के बीच दिग्वेश राठी को किया सस्पेंड, अभिषेक शर्मा को भी सुनाई बड़ी सज़ा; जान लीजिए क्या है पूरा मामला

Updated: Tue, May 20 2025 10:56 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2025 (IPL 2025) का 61वां मुकाबला बीते सोमवार, 19 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया था जिसके दौरान LSG के बॉलर दिग्वेश सिंह (Digvesh Rathi) और SRH के ऑलराउंडर अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) के बीच भयंकर लड़ाई हुई। गौरतलब है कि इस बवाल को केंद्र में रखते हुए अब BCCI ने इन दोनों ही खिलाड़ियों को बड़ी सज़ा सुनाई है।

जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, खुद आईपीएल ने ये जानकारी फैंस के साथ साझा की है। उन्होंने ये बताया है कि दिग्वेश राठी पर एक मैच के लिए सस्पेंड कर दिया गया है, वहीं अभिषेक शर्मा की 25 प्रतिशत मैच फीस काटी गई है।

अगर आपके मन में ये सवाल है कि दिग्वेश को सस्पेंड और अभिषेक पर 25 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना क्यों? तो इसका भी IPL के आधिकारिक बयान में जवाब दिया गया है। दरअसल, IPL के आधिकारिक बयान में ये साफ किया गया है कि दिग्वेश राठी का इस सीजन में ये तीसरा अपराध है, जिसके कारण अब उनके नाम पूरे पांच डिमेरिट अंक हो गए हैं और इसी वज़ह से उन्हें एक मैच का सस्पेंड झेलना होगा।

उन्होंने कहा, “इस सीजन में अनुच्छेद 2.5 के तहत यह दिग्वेश राठी का तीसरा लेवल 1 का अपराध था और इसलिए, उन्हें दो डिमेरिट अंक मिले, इसके अलावा उन्हें पहले भी तीन डिमेरिट अंक प्राप्त हो चुके थे। अब उनके पास इस सीजन में कुल पांच डिमेरिट अंक हैं। जिसके कारण उन्हें एक मैच के लिए सस्पेंड होना होगा, इसलिए दिग्वेश राठी अब एलएसजी के अगले मैच का हिस्सा नहीं होंगे। आचार संहिता के लेवल 1 उल्लंघन के लिए, मैच रेफरी का निर्णय अंतिम है।"

बात करें अगर अभिषेक शर्मा की तो उन्होंने सीजन में ये पहला अपराध किया है जिस वज़ह से उन पर पर एक डिमेरिट पॉइंट और 25 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया है।

SRH ने 6 विकेट से जीता मैच

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया था जिसके बाद लखनऊ सुपर जायंट्स ने 20 ओवर में मिचेल मार्श (65), एडेन मार्कराम (61) और निकोलस पूरन (45) की शानदार पारियों के दम पर 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 205 रन बनाए।

Also Read: LIVE Cricket Score

इसके जवाब में सनराइजर्स के लिए अभिषेक शर्मा (59), हेनरिक क्लासेन (47), ईशान किशन (35), और कामिन्दु मेंडिस (32) ने गज़ब की पारी खेली जिसके दम पर SRH ने 18.2 ओवर में सिर्फ 4 विकेट खोकर 206 रनों का लक्ष्य हासिल किया और 6 विकेट से जीत प्राप्त कर ली। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें