T20 WC: आर अश्विन को लेकर बढ़ रहा है विवाद, प्लेइंग XI में शामिल न होने पर जांच की मांग

Updated: Tue, Nov 02 2021 07:54 IST
Image Source: Google

आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में भारत की हालत खराब है और टीम को अपने दोनों ही मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। आने वाले मैचों में भारत अगर एक भी हारता है तो इस बड़े टूर्नामेंट को अलविदा कहना होगा। 

कई क्रिकेट दिग्गजों की ओर से लगातार ऐसे बयान आ रहे हैं कि भारतीय टीम में आर अश्विन को क्यों नहीं चलाया जा रहा है और कब तब उन्हें ऐसे ही स्टैंड में बैठाया जाएगा। भारतीय टीम को दोनों ही मैचों में विकेट चटकाने में परेशानी हुई है और रवींद्र जडेजा से लेकर वरुण चक्रवर्ती दोनों ना सिर्फ विकेट चटकाने में फेल हो रहे हैं बल्कि महंगे भी साबित हो रहे हैं।

इसी क्रम में भारत के पूर्व खिलाड़ी दिलीप वेंगसरकर ने लगातार 2 मैचों में अश्विन को ना शामिल करने पर सवाल उठाए हैं।

पीटीआई से बात करते हुए वेंगसरकर ने कहा,"अश्विन को लगातार बाहर क्यों रखा जा रहा है। इसकी जांच होनी चाहिए। सभी फॉर्मेट में वो आपका बेस्ट स्पिनर हैं और उसके पास 600 से भी ज्यादा इंटरनेशनल विकेट है। वो आपके सीनियर स्पिनर हैं और आप उनको नहीं शामिल करते।"

आगे बात करते हुए भारत के पूर्व खिलाड़ी ने कहा कि इंग्लैंड दौरे पर भी उन्हें टेस्ट सीरीज में नहीं रखा गया था। उन्होंने कहा कि इस बात से पर्दा उठना चाहिए और उन्हें ये बात बिल्कुल भी समझ में नहीं आ रही है।

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

वेंगसरकर ने आगे बात करते हुए कहा कि पिछले दो मैचों में टीम के खिलाड़ी बेहद ढीले नजर आए हैं और उनकी शारीरिक भाषा भी काभी उजड़ी हुई नजर आ रही है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें